(गौरव धीमान) डॉ भीम राव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय कैथल की राष्ट्रीय सेवा योजना के दो स्वयंसेवकों का चयन राष्ट्रीय एकता शिविर के लिए हुआ था। डॉ अभिषेक गोयल ने बताया कि राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन चौ. बंसी लाल यूनिवर्सिटी भिवानी द्वारा बी.आर.सी. एम. लॉ कॉलेज, बहल में किया गया था। जिसमे जम्मू -कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, असम, झारखंड और दिल्ली के स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
पोस्टर मेकिंग में प्रथम, देश भक्ति गीत में दुसरे स्थान पर रहा कालेज
शिविर के दौरान हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में से पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में साहिल ने प्रथम स्थान और देश भक्ति गीतों की प्रतियोगिता में जय कुमार और साहिल की टीम ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
सांस्कृतिक विभिन्नताओं का करा रहे दर्शन ये शिविर…सुशील कुमार
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुशील कुमार ने बताया कि इस प्रकार के शिविरों के माध्यम से विभिन्न राज्यों की संस्कृतियों और रहन – सहन को जानने का मौका मिलता है । स्वयंसेवकों को इन शिविरों के माध्यम से भारत की सांस्कृतिक विभिन्नताओं के दर्शन होते है ।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार भाम्बू में स्वयंसेवकों को बधाई दी और कहा कि महाविद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा और आगे भी स्वयंसेवकों को इस प्रकार के शिविरों में भेजा जायेगा ।