The Haryana
All Newsकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारक्राइमचरखी दादरी समाचारजींद समाचारझज्जर समाचारपलवल समाचारपानीपत समाचारफरीदाबाद.महेंद्रगढ़ समाचारयमुनानगर समाचारहरियाणा

फरीदाबाद. हरियाणा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के एक छात्र ने अपनी सुसाइटी की 15वीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी की

(अर्चना ) फरीदाबाद. हरियाणा ;  जिले के बहुचर्चित दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र की खुदकुशी मामले में पुलिस ने जहां पहले स्कूल की एक अध्यापिका को हिरासत में लिया था. हालांकि कोर्ट की तरफ से उसे जमानत दे दी गई थी. वहीं अब इस मामले को कई महीने बीत जाने के बाद स्कूल के ही दसवीं कक्षा के 2 छात्रों को जुवेनाइल बोर्ड के सामने पेश किया गया.

पुलिस को छात्र का एक सुसाइड नोट

बता दें कि फरीदाबाद के सेक्टर 81 स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के एक छात्र ने अपनी सुसाइटी की 15वीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली थी. जिसके बाद परिजनों ने स्कूल के प्रबंधन और कुछ छात्रों के ऊपर इस सुसाइड के आरोप लगाए थे. वहीं जांच में पुलिस को छात्र का एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था. जिसमें साफ-साफ लिखा था कि वह किन कारणों के चलते अपने जीवन लीला समाप्त कर रहा है.

इस पूरे मामले पर पुलिस के द्वारा पिछले 6 महीने से कार्रवाई करते हुए जहां पहले स्कूल की अध्यापिका को गिरफ्तार किया था, वहीं अब इस पूरे मामले में देर रात 2 छात्रों को जूवेनाइल बोर्ड के सामने पेश किया गया.

मां का आरोप

बता दें कि  मृतक बच्चे की मां आरती ने आरोप लगाया था कि उनके बेटे को उसकी सेक्सुअलिटी के लिए स्कूल में परेशान किया जाता था. इसी की वजह से उनके बेटे की असामयिक और दुखद मौत हो गई. आरती का आरोप है कि अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी मामला ठप हो गया. उन्होंने ‘ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे’ पर इस घटना का जिक्र किया है.

उन्होंने बताया कि कैसे उनके बेटे के साथियों ने उसे लगातार धमकाया, यहां तक कि उसके साथ यौन उत्पीड़न भी किया. आरती ने बताया कि उनका बेटा जब 6वां क्लास में था, आरती ने बताया कि उनका बेटा कहता था कि क्लास में लड़के उसे गलत नाम से बुलाते हैं. मैं भी डीपीएस स्कूल में टीचर थी. मैंने स्कूल प्रशासन से शिकायत की, लेकिन उन्होंने कहा, वह नौटंकी है.

Related posts

हरियाणा में कई जिलों में लगातार हो रही बारिश को देख्ते रेड अलर्ट जारी किया : घग्गर नदी का पानी गांवों तक पहुंचा,पानी के तेज बहाव की वजह से हिमाचल डिपो की बस पलटी

The Haryana

‘Bigg Boss OTT 3’ की ट्रॉफी सना मकबूल ने जीती, विजेता को मिला 25 लाख रुपये नकद इनाम

The Haryana

कचरे के ढेर में बच्ची को फेंकने का मामला- अविवाहिता ने दिया था बच्ची को जन्म, बदनामी के डर से छत से फेंका

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!