The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीमनोरंजनमुंबईराजनीतिवायरलसरकारी योजनाएंसीवनहरियाणाहिमाचल प्रदेश

महीने की एक रात गांव में गुजारेंगे डीसी व एसपी ,जानिए नायब सरकार के क्या हैं आदेश ?

( गगन थिंद )  मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सभी जिला उपायुक्तों  और पुलिस अधीक्षकों को प्रदेश के अलग-अलग गांव में जाकर एक रात गुजारने का आदेश दिया. अफसरों को महीने में एक रात गांव में गुजारनी होगी. जहां वे लोगों की समस्याएं सुनेंगे और उनका तुरंत समाधान करेंगे.इसके साथ ही अधिकारी जनसंपर्क बढ़ाएं और यथासंभव जनता से संवाद बनाए रखें। बैठक में सीएम ने कहा कि कार्यालय, कैंप कार्यालयों के अलावा गांवों में एक रात रुककर जनता से मिलें और उनकी समस्याएं जानें तथा उसके अनुसार काम करें। सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से संबंधित लोगों की जो भी समस्याएं हैं, उनका तुरंत समाधान किया जाए। अंत्योदय के लक्ष्य पर चलते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि सरकार की योजना पात्र लाभार्थियों तक पहुंचे। इस बैठक में मुख्य सचिव विवेक जोशी, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर सहित कई प्रशासनिक सचिव मौजूद रहे।

CM ने कहा- नाइट स्टे का सख्ती से पालन करें

CM नायब सैनी ने अधिकारियों को हिदायत दी है कि नाइट स्टे के संबंध में जारी निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए। उन्होंने डीसी और एसपी के नियमित दौरे के महत्व को भी दोहराया। सीएम ने कहा कि इससे जनता में प्रशासन के प्रति विश्वास कायम होगा। इसके अलावा कानून व्यवस्था में भी सुधार होगा।

एक हफ्ते पहले कह चुके, गांवों में रात्रि ठहराव करें अधिकारी

हरियाणा सीएम नायब सैनी एक हफ्ते पहले ही सभी जिला उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को महीने में एक रात गांव में बिताने के निर्देश दे चुके हैं। जहां वे लोगों की समस्याएं सुनेंगे और उनका तुरंत समाधान भी करेंगे। सीएम के ये निर्देश डीसी और एसपी के अलावा पुलिस उपायुक्त, पुलिस उप अधीक्षक, उप मंडल मजिस्ट्रेट और जेल अधीक्षक पर भी ये आदेश लागू होंगे।

उन्होंने अधिकारियों को कहा कि गांवों की समस्या के समाधान के लिए वह हर सप्ताह समन्वय मीटिंग भी बुलाएं। अधिकारी दफ्तर में बैठकर खुद फैसला लेने के बजाय ग्रामीणों से बात कर गांवों के विकास की योजना बनाएंगे।

मंथली रिपोर्ट CS को भेजने को कहा

इसके बाद इसकी मासिक रिपोर्ट प्रदेश के ईमेल आईडी cs.coordinate@hry.nic.in पर चीफ सेक्रेटरी के कार्यालय को भी भेजनी अनिवार्य होगी। हरियाणा सरकार ने डीसी, एसपी के गांवों में महीने में एक दिन के नाइट स्टे के पीछे बढ़ते नशे को वजह बताया है।

सीएम सैनी की ओर से जारी आदेश में इन मीटिंगों का उद्देश्य लॉ एंड ऑर्डर को मजबूत करना, नशीली दवाओं के दुरुपयोग से निपटना और इस काम में लोगों की भागीदारी को बढ़ावा देना है।

सीएम सैनी के मुताबिक इससे कानून व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन और पुलिस के बीच कम्युनिकेशन और कोऑर्डिनेशन भी बढ़ेगा।

Related posts

अंतरराष्ट्रीय राइफल शूटिंग रेंज के लिए पंचायत ने दी सहमति कहा गांव का बेटा शूटर कपिल देव 25 व 50 मीटर राइफल शूटिंग रेंज बनवाने की कर रहा तैयारी

The Haryana

फतेहाबाद के टोहाना में होटल में बुलाकर किया दुष्कर्म; 3 दोषियों को 20-20 कैद और जुर्माना भी लगाया

The Haryana

JJP नेता की हत्या के लिए 5 दिन की रैकी, 15 दिन पहले प्लानिंग कर वारदात को दिया अंजाम

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!