The Haryana
All Newsकैथल समाचारगुरुग्राम समाचारचरखी दादरी समाचारजींद समाचारनई दिल्लीपलवल समाचारफतेहाबाद समाचारभिवानी समाचारहरियाणा

हरियाणा ; पब बार मे एंट्री के दौरान गेट पर खड़े बाउंसर ने महिला मित्र के साथ अश्लील छेड़छाड़ ; मैनेजर और 6 बाउंसर गिरफ्तार

(अर्चना )  गुरुग्राम. हरियाणा ;  जिले के एक पब बार में युवती से अश्लील छेड़छाड़ और मारपीट मामले में पुलिस ने 6 बाउंसर और पब बार के मैनेजर को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया. वहीं एसीपी प्रीतपाल सिंह की मानें तो पीड़ित युवक के द्वारा यह शिकायत दी गई थी की उसकी महिला मित्र के साथ अश्लील छेड़छाड़ के बाद मारपीट की गई. जिसके बाद की गई तफ़्तीश में CASA DANZA के मैनेजर लोकेश और 6 बाउंसर सोनू, मनदीप, सुमित, नितिन और रामसिंह को गिरफ्तार कर मामले की तफ़्तीश शुरू कर दी है.
पीड़ित युवक और पीड़िता द्वारा आरोप

वहीं काबिलेगौर यह भी है कि वारदात रविवार देर रात की थी. लेकिन पुलिस ने आरोपियो कों खबर चलने के तुरंत बाद यानी कल देर रात को गिरफ्तार कर अपनी पीठ थापठानी शुरू कर दी. जबकि पीड़ित युवक और पीड़िता द्वारा आरोप लागये गए थे की कैसे पब बार मे एंट्री के दौरान गेट पर खड़े बाउंसर ने उसकी महिला मित्र के साथ अश्लील छेड़छाड़ की और विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी.

वहीं दिनोंदिन बढ़ती बाउंसर्स की गुंडागर्दी के बाद गुरुग्राम पुलिस ऐसे एजेंसियों पर लगाम लगाने की तैयारियों में जुट गई है. एसीपी प्रीतपाल सिंह की मानें तो 31 अगस्त तक तमाम पब बार मे सुरक्षा मुहैया करवाने वाले एजेंसियों के रिकॉर्ड को कलम्बध्द कर इनके अंतर्गत काम करने वाले बाउंसर्स के रिकॉर्ड को वेरिफाई किया जाएगा.

 

Related posts

जींद में किसानों ने विभिन्न मांगों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

The Haryana

सुप्रीम कोर्ट ने दिया ऐतिहासिक फैसला, कही ये बड़ी बात

The Haryana

पानीपत: एसपी की कार्रवाई, पांच SHO पर विभागीय जांच और कड़ी सजा, कई पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!