फतेहाबाद. हरियाणा के फतेहाबाद जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जिले टोहाना में जमालपुर रोड स्थित सरना राइस सेलर में एक व्यक्ति का शव बेड बॉक्स में मिला है. ये बेड सेलर में बने कमरे में सोने के लिए रखा हुआ था. कमरे से बदबू उठी तो बेड का बॉक्स खोल कर देखा गया तो अंदर एक व्यक्ति का शव मिला. सेलर मालिक ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया. मृतक व्यक्ति के सिर पर तेजधार हथियार के घाव का निशान है. बेड के नीचे से एक कुल्हाड़ी मिली है.
मिली जानकारी के अनुसार टोहाना फतेहाबाद रोड पर गांव जमालपुर के पास सरना राइस सेलर है. सेलर मालिक ने अशोक नामक नेपाली मूल के एक व्यक्ति को नौकर रखा हुआ था, जो वहां चाय पानी व खाना बनाता था. उसके पास एक व्यक्ति आया हुआ था. जब सेलर की मालकिन सीमा सरना ने नौकर अशोक से व्यक्ति के बारे में पूछा तो अशोक ने बताया था कि वह उसके मामा का बेटा है. अशोक बीते रविवार सुबह 6 बजे से फरार है.
रविवार को छुट्टी होने की वजह से मालकिन सीमा सरना सोमवार को सेलर में पहुंची तो दफ्तर के साथ बने कमरे से बदबू आ रही थी. इस दौरान जब कमरे में लगे बेड के बाक्स की तलाशी ली गई तो उसमें से एक व्यक्ति का शव दिखाई दिया. जिसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई. डीएसपी शाकिर हुसैन टीम सहित मौके पर पहुंचे तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी.