The Haryana
All Newsहरियाणा

हरियाणा में मौसम: कुदरत ने अच्छी बरसात कर किसान को खुश करने का किया काम ,तेज हवाओं के साथ शुरु हुई बारिश

नूंह ; हरियाणा के नूंह जिले में सोमवार को दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश ने न केवल गर्मी से राहत दिलाने का काम किया बल्कि किसानों के चेहरे पर भी इस बरसात ने रोनक लौटा दी. ज्वार व बाजरे के अलावा कई फसलों को बरसात से अच्छा खासा लाभ होने की उम्मीद जग गई है.

बता दें कि पिछले कई दिन से इलाके में बरसात नहीं हो रही थी. जिसकी वजह से भीषण गर्मी ने लोगों को पसीने छुड़ाए हुए थे. इसके अलावा ज्वार-बाजरे इत्यादि की फसल को बरसात की सख्त जरूरत थी. किसान आसमान की तरफ बादल होते ही टकटकी लगाकर देखने लगते थे, लेकिन बादल बिना बारिश करे ही लुप्त हो जाते थे.

सोमवार को सुबह से ही मौसम सुहावना था, लेकिन दोपहर बाद करीब 4 बजे नूंह शहर व आसपास के इलाके में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश शुरु हुई तो लोगों के चेहरे पर रौनक देखने को मिली. बरसात के बाद लघु सचिवालय नूंह में लगे पेड़-पौधों का नजारा देखने लायक था. कुल मिलाकर नूंह जिले में सिंचाई के संसाधनों की भारी कमी है. किसान पूरी तरह से बरसात पर आधारित हैं, कुदरत ने अच्छी बरसात कर किसान को खुश करने का काम किया है.

Related posts

दिल्ली पुलिस-हरियाणा STF ने बर्गर किंग हत्याकांड के तीनों आरोपी का  किया एनकाउंटर

The Haryana

अंतरराष्ट्रीय वर्कशॉप में शोध-पत्र करेंगे प्रस्तुत प्रो. अशोक

The Haryana

बकाया ब्याज माफी के लिए महिलाओं के लिए वन टाइम सेटलमेंट योजना शुरू, 31 दिसंबर 2022 तक लिया जा सकता है योजना का लाभ

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!