लघु सचिवालय में जन शिक्षा अधिकार मंच का धरना बुधवार को 275वें दिन भी जारी रहा। इस मौके पर वक्ताओं ने राज्यमंत्री के आवास पर 16 जुलाई को प्रदर्शन का एलान किया।
धरने की अध्यक्षता करते हुए समाजसेवी जिला प्रधान आभेराम भुक्कल ने कहा कि सरकार समय रहते चेत जाए अन्यथा आने वाले चुनावों में जनता मौजूदा सत्ताधारी दल का जनाजा निकाल देगी। उन्होंने राज्यमंत्री कमलेश ढांडा से आग्रह करते हुए कहा कि राज्यमंत्री सुरेश द्रविड़ पर दर्ज एफआईआर को तुरंत रद करवाएं अन्यथा कलायत विधानसभा क्षेत्र में विरोध किया जाएगा। इस अवसर पर महेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार ने जहां नोटबंदी का आनन-फानन में फैसला लिया था। वहीं, अब दो हजार रुपये का नोट बंद करके अपने अविवेकपूर्ण और अवैज्ञानिक होने का एक बड़ा सबूत दे दिया है।