Crime in Haryana: डीएसपी ने बताया कि आरोपित एक पुरानी चाबी से और लॉक तोड़ कर बाइक चोरी की वारदातों को अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए अंजाम देते थे. पूछताछ में सामने आया कि आरोपित बलबीर पर एनडीपीएस एक्ट और बाइक चोरी के अलग अलग दो मामले भटिंडा पंजाब में दर्ज है.
कैथल की सीआईए-2 पुलिस ने दो बाइक चोरो को पकड़ा है, जो बाइकों की चोरी करते थे व उन्हें अन्य ग्राहकों को बेच देते थे. चोरों के कब्जे से 10 बाइक बरामद की गई है. दोनों चोर रिश्ते में जीजा साला हैं और दोनों मिलकर काम करते थे.
दोनों चोरी की बाइक पहले अपने पास छिपाकर रखते थे, फिर उन्हें अन्य ग्राहकों को सस्ते दामों पर बेच देते थे. दोनों आरोपियों की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच है.दोनों चोर कम पढ़े लिखे हैं और पंजाब के रहने वाले हैं. ये चोरी की बाइक बेचकर कमाए गए रुपयों से नशा करते थे. बलबीर सिंह उर्फ़ रवि नाम का आरोपी पहले भी नशा तस्करी व चोरी की वारदातों में पकड़ा जा चुका हैं.
वहीं डीएसपी ने बताया कि आरोपित एक पुरानी चाबी से और लॉक तोड़ कर बाइक चोरी की वारदातों को अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए अंजाम देते थे. पूछताछ में सामने आया कि आरोपित बलबीर पर एनडीपीएस एक्ट और बाइक चोरी के अलग अलग दो मामले भटिंडा पंजाब में दर्ज है.
दोनों आरोपितों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जांच में सामने आया कि आरोपित बलबीर दूसरे आरोपित कृपाल सिंह का साला है.