The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारगुरुग्राम समाचारचरखी दादरी समाचारजींद समाचारनई दिल्लीरोहतक समाचारहरियाणा

गुरुग्राम में फिर क्लब के बाउंसरों का आतंक आया सामने ,तीन भाइयों पर बाउंसरों ने लाठी डंडों से हमला कर किया घायल

गुरुग्राम. गुरुग्राम के एक बार फिर क्लब के बाउंसरों का आतंक सामने आया है. इस बार सेक्टर 29 के एक क्लब में रविवार देर रात तीन भाइयों पर बाउंसरों ने लाठी डंडों से हमला कर उन्हें घायल कर दिया. चौंकाने वाली बात ये थी कि इन तीन युवकों में से एक आर्मी और एक एयरफोर्स में तैनात है और ये लोग बाउंसरों को बार बार ये बता कर छोड़ने की गुहार भी करते रहे लेकिन उन्होंने एक न सुनी. अब तीनों ने बाउंसरों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

जानकारी के अनुसार सुनील कुमार, खजान सिंह और अनिल कुमार सेक्टर 29 स्थित फ्रिक्‍शन द ड्रिंकर क्लब में पहुंचे थे. यहां पर गाना बंद किए जाने पर उन्होंने एक और गाना बजाने की मांग की तो बाउंसरों ने उनके साथ धक्का मुक्की करनी शुरू कर दी. उन्होंने कई बार कहा कि हम आर्मी और एयरफोर्स से आपके ही भाई हैं आप हमें क्यों मार रहे हैं. इस दौरान दो बाउंसर पहले उन्हें पब से बाहर लाए. फिर पब के बाहर खड़े 4 और बाउंसरों ने उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी.
गौरतलब है कि सुनील कुमार गोरखा रेजिमेंट में क्लर्क के पद पर तैनात है जबकि खजान सिंह एयर फोर्स में टेक्निकल पद पर तैनात है. दोनों को ही गंभीर चोट इस दौरान लगी हैं. वहीं सुनील को सोमवार को ही अपनी ड्यूटी जॉइन करनी थी. पीड़ितों ने बताया कि वे छुट्टी के चलते अपने एक अन्य भाई के साथ क्लब में कुछ समय बिताने आए थे लेकिन वहां पर शुरू से ही बाउंसर लोगों के साथ गलत व्यवहार कर रहे थे.

उल्लेखनीय है कि इससे एक सप्ताह पहले भी 7 और 8 अगस्त की दरमियानी रात को क्लब कासा गांजा में एक युवती के साथ कुछ बांउसरों ने छेड़ छाड़ की थी. इसका विरोध करने पर वहां मौजूद बांउसरों ने युवक व युवती पर लाठी डंडों से हमला कर दिया था और सड़क पर उन्हें बुरी तरह पीटा था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था और बाद में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए क्लब के मैनेजर सहित 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया था.

Related posts

पानीपत से किडनैप बच्चा UP में बरामद:3 माह पहले पत्नी को भगा ले गया था दोस्त, आरोपी ने बदला लेने के लिए बेटा किया अगवा

The Haryana

डेरा ब्यास मुखी ने उत्तराधिकारी घोषित किया, आज से ही गद्दी संभालेंगे; कैंसर-हृदय रोग से पीड़ित बाबा गुरिंदर ढिल्लों

The Haryana

सोशल मीडिया पर मीपा नरड़ ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल व पुलिस पर की अभद्र टिप्पणी, देशद्रोह का केस दर्ज

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!