The Haryana
All Newsकुरुक्षेत्र समाचारचरखी दादरी समाचारझज्जर समाचारपलवल समाचारमहेंद्रगढ़ समाचाररेवाड़ी समाचाररोहतक समाचारसिरसा समाचार

महिला के गले से सोने की चेन छीनी:रेवाड़ी के हनुमान मंदिर में दर्शन करने पहुंची थी

हरियाणा के रेवाड़ी शहर के फेमस हनुमान मंदिर में दर्शन करने पहुंची एक महिला के गले से सोने की चेन तोड़ ली। वारदात उस वक्त हुई जब महिला दर्शन करने के बाद प्रसाद के लिए लाइन में लगी हुई थी। भाड़ावास गेट चौकी पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी शहर के दक्ष प्रजापति चौक पर रहने वाले कुलदीप की पत्नी अंजू मंगलवार को शहर के बड़ा तालाब स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में दर्शन करने पहुंची थी। मंदिर के अंदर दर्शन करने के बाद बाहर लगे भंडारे का प्रसाद लेने लगी तो काफी भीड़ थी।

इसी दौरान किसी अज्ञात महिला ने उसके गले में पहनी हुई सोने की चेन तोड़ ली। उस वक्त तक उसे कुछ पता नहीं चल पाया, लेकिन जब घर पहुंची तो सोने की चेन नहीं मिली। उसने तुरंत अपनी सास को जानकारी दी और फिर वापस सास के साथ भाड़ावास गेट पुलिस चौकी पहुंची।

पुलिस ने अंजू की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। दरअसल, मंदिर में हर मंगलवार भारी भीड़ होती है। अकसर यहां महिलाओं के गले से चेन टूटना और पर्स चोरी होना आम बात है।

Related posts

सुनारिया जेल में बंद बेअदबी मामला में गुरमीत रामरहीम से तीसरी बार पूछताछ, चार घंटे जेल परिसर में रही एसआईटी

The Haryana

छात्रों का जोखिम भरा सफर- किसी को चिंता नहीं, हिसार में रोडवेज की बसों में लटक कर जाते स्कूल-कॉलेज

The Haryana

एसई दीपक की गिरफ्तारी के लिए चल रही छापेमारी; दूसरों को फंसाने की शिकायत में खुद फंसे

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!