The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़सीवनहरियाणा

राजकीय पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों ने जानी कागज बनाने की प्रक्रिया कैथल

राजकीय बहुतकनीकी संस्थान शेरगढ़ के विद्यार्थियों ने सांसोंस पेपर मिल प्राइवेट लिमिटेड, सिआना सैदा पिहोवा का एक दिवसीय भ्रमण किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने प्लपिंग के माध्यम से कागज बनाने की प्रक्रिया के बारे में जाना। इस दौरान विद्यार्थियों को रिफाइनिंग, तनुकरण, फाइबर निर्माण, दवाब, सुखाने आदि के बारे में जानकारी दी।

यह भ्रमण संस्थान के के विद्युत विभाग के सौजन्य से और प्रधानाचार्य संजय मोदगिल के मार्गदर्शन में किया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में के बारे में व्यावहारिक ज्ञान को बढ़ाना था। भ्रणम विद्युत विभाग के लेक्चरर एवं मीडिया प्रभारी सोहन शर्मा द्वारा करवाया गया। रामकुमार सेठी, जनरल मैनेजर, इंजीनियर रोहित चौहान व प्रिंस ने विद्यार्थियों को प्लांट दौरा करवाया । अलग अलग विभागों में किस तरह से कागज निर्माण की प्रकि्रया होती है, इसे भी समझाया। विद्यार्थियों को रिफाइनिंग, तनुकरण, फाइबर निर्माण, दवाब, सुखाने में के बारे में बताया । इस मौके पर बताया गया कि किसी भी उद्योग का आधार इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग होती है । इस दौरान विद्यार्थियों को इलेक्ट्रिकल मशीनों के बारे में में भी जानकारी दी गई।

छात्रों के साथ कर्मशाला अधीक्षक गविंदर राणा, सोहन शर्मा एवं प्रदीप कुमार भ्रमण पर रहे। भ्रमण पर तकरीबन 60 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस दौरान सांसोंस पेपर मिल के ह्यूमन रिसोर्स के मैनेजर राजेश शर्मा एवं ज्ञानी राम ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। विद्यार्थियों सोहन शर्मा ने सांसोंस पेपर मिल के प्रबंधक निदेशक प्रदीप सैनी एवं हरि सैनी का आभार जताया।

Related posts

5 बार के मुख्यमंत्री ओपी चौटाला का निधन, अंतिम संस्कार में दोनों बेटों ने दी मुखाग्नि, समर्थकों ने फूल बरसाए

The Haryana

पानीपत में पलंबर से लूटपाट; हाथापाई करते हुए 3 बदमाश बाइक और मोबाइल छीनकर फरार

The Haryana

PM मोदी के कुरुक्षेत्र दौरे पर पुलिस अलर्ट, सुरक्षा के होंगे कड़े प्रबंध, राज्यमंत्री सुभाष सुधा व एसपी वरुण सिंगला थीम पार्क पहुंचे

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!