The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारगुरुग्राम समाचारमनोरंजनमहेंद्रगढ़ समाचारयमुनानगर समाचाररेवाड़ी समाचारहरियाणा

सोशल मीडिया यूजर्स ‘लाल की मां के रूप’ में मोना की कास्टिंग को लेकर उठ रहे लगातार सवाल

आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा’ इन दिनों काफी चर्चा बटोर रही है. यह फिल्म हाल ही में 11 अगस्त को सिनेमा घरों में रिलीज हुई. अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित यह फिल्म टॉम हैंक्स अभिनीत 1994 की हॉलीवुड क्लासिक ‘फॉरेस्ट गंप’ की हिंदी रीमेक है. जहां आमिर लाल सिंह चड्ढा के रूप में हैंक्स की भूमिका निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं, वहीं मोना सिंह ने गुरप्रीत कौर के रूप में फॉरेस्ट गंप की मां की भूमिका निभाई है, जो मूल रूप से सैली फील्ड द्वारा निभाई गई थी. फिल्म के रिलीज के बाद अब आमिर खान और मोना सिंह के बीच 17 साल की ऐज गैप को लेकर सोशल मीडिया पर एक अलग ही बहस चल रहा है.
सोशल मीडिया यूजर्स ‘लाल की मां के रूप’ में मोना की कास्टिंग को लेकर लगातार सवाल उठा रहे हैं. यूजर्स फिल्म के मेकर्स टीम से लेकर आमिर खान को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे है . अब इस मामले पर खुद मोना सिंह ने रिएक्ट किया है और ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है.

लाल सिंह चड्ढा की मां की भूमिका पर मोना सिंह

मोना ने कहा कि उन्होंने फिल्म में आमिर खान की मां नहीं, बल्कि लाल सिंह चड्ढा की मां की भूमिका निभाई है. उन्होने कहा, फिल्म के ट्रेलर जारी होने के बाद से लेकर अभी तक यह बहस अभी भी जारी है. मैं इस बहस में पहले पड़ना ही नहीं चाहती थी और न ही बात करना चाहता थी क्योंकि मैं चाहती थी कि लोग फिल्म देखें. मैं एक कलाकार हूं.

‘लाल सिंह चड्ढा’ आमिर खान की बायोपिक नहीं है: मोना सिंह

बातचीत में मोना ने ये भी कहा कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ आमिर खान की बायोपिक नहीं है, जहां वह 57 साल के हैं और मैं 40 साल का हूं और मां की भूमिका निभा रहा हूं. यह गलत होगा. ईमानदारी से कहूं तो मेरे दिमाग में एक बार भी नहीं आया कि मैं गलत काम कर रही हूं. मुझे इतना जरूर यकीन था कि ज्यादातर लोग फिल्म देखने के बाद उम्र के अंतर पर सवाल नहीं उठाएंगे.

आमिर खान कर चुके हैं मोना की तारीफ

हाल ही में मीडिया से बातचीत में आमिर ने रिएक्ट करते कहा था कि वास्तविक उम्र के बावजूद अपने कैरेक्टर की उम्र की तरह दिखना और अभिनय करना एक अभिनेता का काम है. उन्होंने फिल्म में मोना के एक्टिंग टैलेंट और लाल की मां के रूप में उन्होंने शानदार एक्टिंग की है. उनका काम बेहद उम्दा है.

Related posts

UG/PG कोर्स में लागू होगी ; नई शिक्षा नीति लागू होने से मल्टीपल एंट्री-मल्टीपल एग्जिट सिस्टम लागू होगा। 2 साल की पढ़ाई के बाद डिप्लोमा तथा 3 साल की पढ़ाई पूरी करने के बाद डिग्री

The Haryana

पानीपत में पलंबर से लूटपाट; हाथापाई करते हुए 3 बदमाश बाइक और मोबाइल छीनकर फरार

The Haryana

विधायक डॉ. बीएल सैनी बोलें-लोकल बॉडी पंचायती राज इंस्टीट्यूशन की कमेटी देखेगी विकास कार्य

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!