The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारगुरुग्राम समाचारचरखी दादरी समाचारजींद समाचारनई दिल्लीपानीपत समाचारफतेहाबाद समाचारफरीदाबाद.भिवानी समाचारमहेंद्रगढ़ समाचाररेवाड़ी समाचाररोहतक समाचारहरियाणा

हरियाणा की जेलों में रक्षा बंधन अनूठे व भावुक अंदाज में मनाया बहनों ने भाइयों को राखी बांध कर अच्छे इंसान बनने का वचन लिया

(अर्चना) हरियाणा भिवानी ;  पूरे देश में रक्षाबंधन जहां बड़ी धूम धाम से मनाया गया, वहीं हरियाणा की जेलों में रक्षा बंधन अनूठे व भावुक अंदाज में मनाया गया. यहां पर बहनों ने अपने भाइयों से राखी बांध कर अपनी रक्षा की बजाय उनसे भविष्य में कोई ग़लत काम ना करके सुधरने व अच्छे इंसान बनने का वचन लिया गया.

मोहम्मद अकील ने विशेष व्यवस्था करवाई

बता दें कि पूरी दुनिया में भाई बहन का प्यार सबसे पवित्र होता है, जिसे हर साल रक्षाबंधन के तौर पर मनाया जाता है. सदियों से इस रक्षाबंधन के पर्व पर बहन भाई की कलाई पर राखी बांध कर अपनी रक्षा वचन लेती है. पर कुछ भाई जाने या अनजाने में अपराध कर जेल चले जाते हैं. ऐसे भाइयों की बहनों को भी अपने भाइयों को राखी बांधने व रक्षाबंधन मनाने के लिए हरियाणा जेल के डीजी मोहम्मद अकील ने विशेष व्यवस्था करवाई. जिसके जलते जेलों में रक्षाबंधन बड़े ही भावुक अंदाज में मनाया गया.

जेल में अपने भाइयों को देख बहनें भावुक दिखी, जिन्होंने अपने भाईयों को तिलक कर राखी बांधी और फिर मिठाई खिलाई. भिवानी जेल में अपने भाइयों को राखी बांधने आई बहन ख़ुशी, रिंपी व मुन्नी ने बताया कि जेल प्रशासन ने रक्षाबंधन पर अच्छी व्यवस्था की है. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने भाइयों से अपनी रक्षा की बजाय उनसे भविष्य में कोई ग़लत काम ना करने व सुधर कर अच्छे इंसान बनने का वचन लिया है.

मिठाई व सिंदूर का प्रबंधन किया

वहीं जेल में बंद भाई आज़ाद व पवन ने भी कहा कि वो अपनी बहनों को दिये वचन पर खरे उतरेंगे. इस दौरान भिवानी जेल अधीक्षक सतपाल कासनियां ने कहा कि जेल डीजी मोहम्मद अकील के निर्देश पर प्रशासन द्वारा जेल में बहनों के लिए राखी, मिठाई व सिंदूर का प्रबंधन किया गया. कहते हैं कि इंसान ग़लत नहीं होता, हालात उसे अच्छा या बुरा बनाते हैं. इसी उद्देश्य से जेल प्रशासन लिखता है कि नफ़रत अपराधी से नहीं, अपराध से करो. इसी कहावत को सार्थक करने के लिए जेलों में रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया. जिसकी हर भाई बहन ने सराहना की

 

Related posts

अमेरिकी संसद में हुआ नेतन्याहू का विरोध, इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिका के दौरे पर

The Haryana

रोहतक में पति-पत्नी-भतीजे को घोंपे चाकू- भैंसों को नहलाने को लेकर हुआ विवाद, दूसरे पक्ष की युवती ने पिता-भाई को खुद लाकर दिया हथियार

The Haryana

पत्नी ने बिना तलाक दिए दूसरी शादी की:- पति की व्यथा; पत्नी घर से सारे गहने ले गई, अब दहेज का केस दर्ज कराने की धमकी दे मांग रही 8 लाख रुपए

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!