हरियाणा के कुरुक्षेत्र ; जिले में नेशनल हाईवे-44 पर गांव खानपुर कोलियां के पास खड़े एक ट्रक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इससे ट्रक पलट गया और ट्रक में बैठा चालक नीचे दब गया. राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुची तथा ट्रक के नीचे दबे चालक को निकालकर एंबुलेंस की मदद से शाहाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां उपचार के दौरान चालक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि चालक ट्रक को खड़ा करके आराम कर रहा था. इस बीच एक अज्ञात वाहन ने ट्रक को टक्कर मार दी.
मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मचारी राममेहर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को फोन पर सूचना मिली थी कि गांव ढोला खानपुर के समीप नेशनल हाईवे पर एक ट्रक पलटा हुआ पड़ा है.
जब मौके पर आकर देखा तो ट्रक के नीचे चालक दबा हुआ था. जिसको निकाल कर तुरंत एंबुलेंस की मदद से शाहाबाद के सरकारी हॉस्पिटल में पहुंचा दिया. लेकिन ट्रक चालक की ट्रक के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई थी.
वहीं ट्रक क्लीनर ने बताया कि वह दिल्ली से मोहाली जा रहे थे. तभी पीछे से आ रही है गाड़ी ने उनको साइड से टक्कर दे मारी. जिससे गाड़ी असंतुलित होकर सड़क के बीचों-बीच पलट गई और चालक ट्रक के नीचे दब गया जिसको निकाल कर पुलिस एंबुलेंस की मदद से हॉस्पिटल लेकर चली गई.