The Haryana
All Newsक्राइमसोनीपत समाचारहरियाणा

शिक्षिका के सेलरी अकाउंट से उड़ाए 1.88 लाख:सोनीपत में गोहाना के ATM से 22 बार में निकाली राशि

हरियाणा के सोनीपत में एक महिला शिक्षक के खाते से 1 लाख 88 हजार रुपए निकाल लिए गए। मामला 10 हजार की निकासी की शिकायत से शुरू हुआ था और इसके बाद सामने आया कि 22 बारे में ATM से गोहाना से 1.88 लाख निकाले गए हैं। शिक्षिका का कहना है कि न तो वह गोहाना गई, न ही वहां उनका कोई रिश्तेदार है। उसके साथ फ्रॉड हुआ है। बहालगढ़ थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

शिवरात्रि पर निकली राशि

सोनीपत के GT रोड पर स्थित एलडिको काउंटी में रहने वाली उषा मान कबीरपुर के राजकीय स्कूल में TGT के तौर पर कार्यरत है। उसका सेलरी अकाउंट अग्रसेन चौक के केनरा बैंक में है। बैंक से उसने डेबिट कार्ड जारी करवा रखा है। शिक्षिका ने बताया कि उसने 6 मार्च को अपनी ई-पासबुक चैक की तो उसमें 1 मार्च को 10 हजार रुपए निकाले दिखाए गए।

यह राशि ATM से गोहाना के समता चौक से निकाले गए हैं। उसने कहा कि 1 मार्च को शिवरात्रि पर्व पर सरकारी अवकाश था और वह घर पर थी। उसके घर का कोई सदस्य भी गोहाना नहीं गया और न ही वहां उनका कोई रिश्तेदार रहता है। उसके साथ किसी ने फ्रॉड किया है।

जांच में 22 ट्रांजैक्शन सामने आए

उषा मान ने बताया कि इसको लेकर वह 7 मार्च को अपने बैंक में गई। वहां अपने साथ हुए फ्रॉड की लिखित शिकायत की। इसके बाद उसने अपने बैंक में सेलरी अकाउंट की स्टेटमैंट की जांच की। वह यह देखकर हैरान रह गई कि 7 मई 2021 से लेकर 1 मार्च 2022 तक उसके खाते से 22 बार पैसे उसी समता चौक गोहाना के ATM से निकाले गए हैं। उसके खाते से कुल 1 लाख 88 हजार रुपए निकाले जा चुके हैं।

फोन पर कोई मैसेज नहीं आया

शिक्षिका का कहना है कि 22 बार में उसके खाते से गोहाना के ATM से राशि निकाली गई, लेकिन एक बार भी बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल फोन नंबर पर मैसेज नहीं आया। उनका कहना है कि 2021-22 में उसके घर की मरम्मत का काम चल रहा था। साथ ही उसकी बेटी की शादी भी फरवरी-2022 में थी। इस कारण अपनी नौकरी और पारिवारिक जिम्मेदारियों में वह इतनी व्यस्त रही कि अपने बैंक खाते की तरफ ज्यादा ध्यान नही दे पाई।

ATM के CCTV फुटेज लेगी पुलिस

सोनीपत के थाना बहालगढ़ पुलिस ने शिक्षिका उषा मान की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धारा 406, 420 IPC के तहत केस दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी ASI नरेश ने बताया कि पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। उस एटीएम की सीसीटीवी फुटेज भी जांची जाएगी, जहां से शिक्षिका के खाते से पैसे निकले हैं। जल्द ही फ्रॉड करने वाले का पता लगा लिया जाएगा।

Related posts

बिना बताए घर से निकली; एक विवाहित महिला संदिग्ध हालात में लापता हो गई 5 दिन से नहीं लगा कोई सुराग पति ने की, FIR

The Haryana

रोहतक में एक दुकानदार पर चलाई गई गोलियां: वो एक युवक के साथ लड़ रहे थे बदमाशों को टोका तो उसी पर गोली चलाना शुरू करदी उसने , भागकर जान बचाई

The Haryana

SYL के लिए अब सुप्रीम कोर्ट जाएगा हरियाणा- गृहमंत्री अनिल विज बोले- अपना हक लेकर रहेंगे, हमारा अधिकार है

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!