The Haryana
All Newsपानीपत समाचारहरियाणाहादसा

7 महिलाओं समेत 10 लोग घायल, बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

हरियाणा के पानीपत जिले में सोमवार दोपहर एक हादसा हो गया। गांव सौदापुर के पास एक ऑटो चालक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में नियंत्रण खो बैठा, जिससे ऑटो पलट गया। हादसे में चालक समेत कुल 10 लोग घायल हो गए। वहीं हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया।

राहगीरों एवं स्थानीय निवासियों ने बचाव कार्य करते हुए ऑटो के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला। पलटे हुए ऑटो को भी खड़ा किया गया। सभी घायलों को ऑटो में ही सवार करके तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार किया गया। हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी देते हुए घायल महिला लाठी ने बताया कि वह गांव सौदापुर की रहने वाली है। गांव खोजकीपुर में उसके फूफा का रविवार को निधन हो गया था। शोक सभा में शामिल होने के लिए वह पड़ोसी लीला, सुमित्रा, इशरो, दर्शना, रामधारी, रतनी, प्रेम, कमलेश के साथ गांव के ही सुशील के ऑटो में सवार होकर जा रही थी।

जब वे गांव से बाहर निकले तो गांव निंबरी के पास फानों में आग लगी हुई थी। पूरे क्षेत्र में धुआं-धुआं फैला हुआ था। चालक सुशील ने देखा कि ऑटो के आगे एक बाइक सवार आ गया है, जिसे बचाने के प्रयास में वह नियंत्रण खो बैठा व ऑटो पलट गया। हादसे में 7 महिलाओं समेत 10 लोग घायल हो गए हैं।

 

Related posts

चरखी दादरी में बलाली एसी कुश्ती हॉल का काम 7 साल में नहीं हो सका बिजली का कनेक्शन

The Haryana

KKK 14 के विनर करणवीर ने BB18 में एंट्री की:बोले- मम्मी ने चेतावनी दी, परिवार की इज्जत मेरे हाथ में है, एग्रेसिव हो सकता हूं

The Haryana

हरियाणा में पूर्व डिप्टी स्पीकर के बगावती तेवर, बोलीं-जनता राजशाही नहीं चाहती, चलने भी नहीं देंगे, राव इंद्रजीत सिंह की बेटी को टिकट की संभावना पर भड़कीं

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!