The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़नई दिल्लीसीवनहरियाणा

10वीं–12वीं की परीक्षा, डेटशीट जारी, 30 मार्च से 29 अप्रैल तक होगी परीक्षा ;ऑफलाइन ही होंगे सभी पेपर

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा कोरोना महामारी के दो वर्ष बीत जाने के बाद अब 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं पूर्णतया ऑफलाइन तरीके से आयोजित की जाएंगी। इसको लेकर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि 10वीं व 12वीं कक्षा की रेगुलर, कंपार्टमेंट, ओपन की परीक्षाएं 30 मार्च से लेकर 29 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी।

इन परीक्षाओं में सभी प्रकार के परीक्षार्थियों को मिलाकर कुल 6 लाख 68 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि इनमें 10वीं कक्षा के रेगुलर व ओपन के कुल तीन लाख 78 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

इसी प्रकार 12वीं की परीक्षा में दो लाख 90 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि 12वीं की परीक्षा 30 मार्च से 29 अप्रैल तक तथा 31 मार्च से 26 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी। इनमें सभी परीक्षाएं दोपहर साढ़े 12 बजे से तीन बजे तक एक ही सत्र में आयोजित होंगी।

उन्होंने बताया कि अबकी बार परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों के लिए दो पेपरों के बीच में पर्याप्त छुट्टियां दी गई हैं। चेयरमैन ने बताया कि इन परीक्षाओं के लिए प्रदेश भर में लगभग 1700 परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं तथा 250 उड़नदस्तों का गठन नकल रोकने के लिए किया जा रहा है।हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव कृष्ण कुमार ने इस मौके पर दिव्यांग विद्यार्थियों के परीक्षा संचालन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दिव्यांग विद्यार्थियों के परीक्षा केंद्र उनके स्कूल में ही बनाए गए हैं, जहां वे पढ़ते थे।

इसके अलावा जो विद्यार्थी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी है, वे किसी खेल प्रतियोगिता में भाग ले रहे है तो उनकी परीक्षा उनके प्रार्थना पत्र पर बाद में ली जा सकेंगी। वर्तमान में हो रही परीक्षाओं में 40 प्रतिशत अंक सब्जेक्टिव, 40 प्रतिशक अंक ओब्जेक्टिव होगी। इस प्रकार 80 अंकों की ऐसे और कुल 100 अंकों की परीक्षा में 20 प्रतिशत अंक इंटरनेल एसेसमैंट के होंगे।

Related posts

तिरंगा यात्रा मैं शामिल हुए 5 हजार नौजवान:शहीद भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव ने युवाओं के क्रांतिकारी जज्बे को जगाया

The Haryana

सभी वर्गों का मिल रहा समर्थन, निर्दलीय प्रत्याशी सतबीर भाणा की एक तरफा लहर

The Haryana

डीजे पर डांस करते हुए कुछ लोगों में हुआ विवाद, बरातियों पर पथराव किया 11 लोग हुए घायल

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!