दसवीं और 12वीं कक्षा की पूरक व कंपार्टमेंट की परीक्षाएं 20 जुलाई से शुरू होंगी। इसके लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने परीक्षाओं की तिथि जारी की है। जिले में 12वीं कक्षा में 13009 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, इसमें से 1953 की कंपार्टमेंट आई थी। जबकि कैथल में 16863 ने परीक्षा दी थी, इनमें से 1295 की कंपार्टमेंट आई थी। अब इन विद्यार्थियों के पास परीक्षा देकर उत्तीर्ण होने का अवसर है।
बोर्ड की ओर से जारी किए गए पत्र के अनुसार 20 जुलाई को 12वीं कक्षा की परीक्षा होगी, जिसमें कंपार्टमेंट व किसी विषय विशेष में सुधार के लिए दोबारा से परीक्षा दी जा सकती है। इसमें अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास, गणित, भूगोल, राजनीतिक विज्ञान, भौतिक, जीव विज्ञान विषय की परीक्षा दोपहर दो बजे से लेकर शाम पांच बजे तक होगी। वहीं कंप्यूटर साइंस, गृह विज्ञान, फाइन स्र्टस व संगीत विषय की परीक्षा दोपहर दो बजे से लेकर साढ़े चार बजे तक होगी। इस बार अच्छी तैयारी कर विद्यार्थियों के लिए परीक्षा में अंक बढ़वाने व पास होने का बेहतर अवसर है।
कंपार्टमेंट की परीक्षा की इन तिथियाें मे होगी
तिथी विषय 21 जुलाई गणित,22 जुलाई विज्ञान,24 जुलाई सामाजिक विज्ञान,25 जुलाई अंग्रेजी ,26 जुलाई हिंदी, 27 जुलाई पंजाबी, संस्कृत, उर्दू संस्कृत, गृह विज्ञान, फिजिकल
कंपार्टमेंट परीक्षाएं 20 जुलाई से करवाने के लिए पत्र जारी किया है। 20 जुलाई से परीक्षाएं शुरू होंगी। ऐसे में जिन विद्यार्थियों की कंपार्टमेंट आई है, वह विद्यार्थी दोबारा से अच्छे से तैयारी करके परीक्षा में पास हो सकते हैं। यह विद्यार्थियों के लिए सुनहरा मौका है। अभी परीक्षा शुरू होने में 25 दिन शेष हैं विद्यार्थी तैयारी में जुट जाएं और अच्छे अंक लेकर परीक्षा उत्तीर्ण करें। जिला शिक्षा अधिकारी -रविंद्र चौधरी,