महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने राजौंद नगर पालिका परिसर में रविवार को जनप्रतिनिधियों के लिए सेमिनार हाॅल का शिलान्यास किया। इसके बाद राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने राजौंद नगर पालिका क्षेत्र में दो करोड 10 लाख रुपये की राशि से 14 विकास कार्यों का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। उन्होंने वार्ड 9 में पार्षद अनुराग द्वारा आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजौंद का विकास उनकी जिम्मेदारी है। इसके लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजौंद में गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था को बेहतर करने के लिए एसटीपी के निर्माण व पीने के पानी की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए डब्ल्यूटीपी के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जल्द ही इसके लिए ठेकेदार को काम अलाॅट करते हुए काम शुरू करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि एसटीपी, डब्ल्यूटीपी के निर्माण से राजौंद की अगले 40 सालों तक गंदे पानी की निकासी और पीने के पानी की किल्लत दूर हो जाएगी।