हरियाणा के पानीपत जिले में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जिले बाबरपुर मोड़ पर दादा के साथ कॉलेज जा रही छात्रा को क्रेन ने कुचल दिया. छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दादा गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं क्रेन चालक को लोगों ने पकड़ लिया. क्रेन चालक नाबालिग बताया जा रहा है.
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया बाबरपुर मोड़ पर कॉलेज जा रही छात्रा को क्रेन ने कुचल दिया, जिससे उसकी की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. इस दौरान लोगों ने पाया कि क्रेन चलाने वाला चालक भी नाबालिग था. हादसे की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम नंबर डायल 112 पर दी गई.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बच्ची के शव को तुरंत सिविल अस्पताल भिजवाया गया. वहीं सदर थाना पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई कर रही है. 19 साल की साक्षी बाबरपुर मंडी की रहने वाली थी. साक्षी इंजीनियरिंग की फर्स्ट ईयर की छात्रा थी. 65 वर्षीय दादा सुभाष उसे कॉलेज छोड़ने जा रहे थे.