The Haryana
All Newsपानीपत समाचारवायरलहरियाणा

पानीपत में 17 वर्षीय लड़की हुई लापता, माँ मजदूरी व पिता प्राइवेट कंपनी में करते हैं काम, पड़ोस की कह निकली घर से

(गौरव धीमान), हरियाणा के पानीपत में एक गांव से 17 वर्षीय लड़की दिन के समय अचानक गायब हो गई। परिजनों ने लड़की को इधर-उधर काफी तलाश किया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। इसके बाद परिजनों ने थाना मतलौड़ा में लड़की के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

माँ मजदूरी व पिता प्राइवेट कंपनी में करते है काम

पानीपत के गांव खंडरा के एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि वह एक प्राइवेट कंपनी में कार्य करता है। उसकी पत्नी पानीपत में थर्मल के पास प्राइवेट कंपनी में मजदूरी का कार्य करती है। उनके दो बच्चे हैं। एक लड़का और एक लड़की, लड़का छोटा है। उसकी 17 वर्षीय लड़की अकेली घर पर रहती थी। लड़का स्कूल में चला जाता था।

2 बजे निकली थी नाबालिग 

उसने बताया कि बीते दिन उसकी बेटी करीब 2 बजे पड़ोस में जाने की कह कर घर से निकली थी। जब वह काफी देर तक नहीं आई, तो उन्होंने आस-पड़ोस में उसकी तलाश की। वह कहीं नहीं मिली। हमने शाम तक बेटी का इंतजार किया लेकिन फिर भी घर नहीं पहुंची।

नाबालिग गई कहा अभी तक कोई पता नही 

व्यक्ति ने बताया कि परिवार ने हर जगह, रिश्तेदारियों में बेटी का पता लगाया, लेकिन उसके बारे में किसी को जानकारी नहीं है कि आखिर वो गई कहां। इसके बाद पुलिस को शिकायत देकर बेटी को तलाश करने की गुहार लगाई।

Related posts

सीमा हैदर की फिल्म की शूटिंग में बवाल होने की आशंका, डायरेक्टर अमित जानी को मिली धमकी, जानें- क्या है विवाद

The Haryana

महज 14 साल की उम्र में बना दिए दर्जन भर से ज्यादा एप, आज प्रधानमंत्री करेंगे सम्मानित

The Haryana

PGT-TGT भर्ती को लेकर BJP-JJP पर सुरजेवाला का वार:बोले- 2019 में हुई भर्ती का आज तक पता नहीं; नौकरी के लिए 40 हजार बच्चे खा रहे दर-दर की ठोकरें

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!