हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल पेपर लीक मामले में सीआईए-1 कैथल पुलिस द्वारा निरंतर सफलता हासिल करते हुए मामले में वांछित आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है। इसी बीच 2 और आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। आरोपियों को शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा। इस मामले में कैथल पुलिस अब तक कुल 70 आरोपी गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि कॉन्स्टेबल पेपर लीक मामले की जांच दौरान सीआईए-1 प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार की टीम द्वारा गांव ढूंढवा व तितरम मोड़ से आरोपी प्रवीन निवासी सेगा व सन्नी उर्फ सोनू निवासी ढूंढवा को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपी प्रवीन व सन्नी उर्फ सोनू ने रमेश निवासी थुआ जिला जींद से हरियाणा कॉन्स्टेबल पेपर की अपने खुद के लिए आंसर की 10 से 12 लाख रुपए में प्राप्त की थी। मामले में कैथल पुलिस द्वारा सभी 11 इनामी आरोपियों सहित कुल 70 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
7 अगस्त को आंसर-की के साथ पकड़े थे आरोपी
कैथल सीआईए-1 पुलिस की टीम द्वारा 7 अगस्त को माता गेट कैथल के पास से हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल लिखित परीक्षा लीक करवाने के मामले में संदीप व गौतम दोनों निवासी खापड़ जिला जींद तथा नवीन निवासी प्यौदा को आंसर-की सहित काबू किया गया था।
कैथल पुलिस द्वारा उक्त मामले की जड़मूल तक पहुंचते हुए मुख्यारोपी को गिरफ्तार करने सहित पूरे गिरोह का भंडाफोड़ किया जा चुका है। कैथल पुलिस वांछित अन्य सभी आरोपियों की धरपकड़ कर रही है, जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।