The Haryana
कैथल समाचारक्राइमहरियाणा

अपहरण और जानलेवा हमला करने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

कैथल (RICHA DHIMAN) अपहरण व जानलेवा हमला करने के एक मामले की जांच स्पेशल डिटेक्टिव युनिट प्रभारी एसआई रमेश कुमार की अगुवाई में एएसआई मोहन लाल की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गांव लालपुर निवासी गुरमीत व हरजिंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव दुसेरपुर निवासी भाना राम की शिकायत अनुसार उसके बड़े बेटे देशपाल ने अपनी मर्जी से 2 दिसंबर 2024 को गांव लालपुर निवासी सरबजीत कौर से लव-मैरिज की थी। इस शादी से लड़की के परिजन सहमत नहीं थे, जिस कारण वे उनसे रंजिश रखते थे। इसी रंजिश के कारण 15 फरवरी को करीब रात के 1 बजे जब उसके पूरा परिवार सोया हुआ था, तो सरबजीत कौर के परिजन 4-5 गाड़ियों व 3-4 मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए और उन्होंने लाठी, डंडों, गंडासी, तलवार व असला के साथ उनके ऊपर हमला कर दिया। इस हमले में उसके छोटे बेटे सोमनाथ के सिर में तलवार लगी है। बेटे देशपाल की बाजू पर गंडासी पर मारी गई और उसकी पत्नी तोषी को भी लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया गया।

पुलिस गिरफ्त में दोनों आरोपी
पुलिस गिरफ्त में दोनों आरोपी

जान से मारने की नीयत से चलाई गोली

मेरठ निवासी सुक्खा ने उसके बेटे देशपाल को जान से मारने की नीयत से गोली चलाई, लेकिन उसका बेटा बाल-बाल बच गया। आरोपी उसकी पुत्रवधु का अपहरण कर ले गए। जिस बारे में थाना गुहला में मामला दर्ज कर लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा आरोपियों का पीछा करके लड़की सरबजीत को बरामद कर लिया गया था। उपरोक्त आरोपी उक्त वारदात में शामिल थे। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक डंडा बरामद हुआ। दोनों आरोपी को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिये गए।

Related posts

सरकारी अस्पताल अपना बायोमेडिकल वेस्ट का करें उचित निष्पादन : डीसी

The Haryana

हरियाणा के पूर्व मंत्री के भाई पर हनीट्रैप का आरोप: महिला ने 13.5 लाख ठगे

The Haryana

आपका एक-एक वोट तय करेगा पुण्डरी के 5 साल का भविष्य- सतपाल जाम्बा

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!