(RICHA DHIMAN) कैथल- जेब काटने के मामले में सीआईए-1 पुलिस प्रभारी एसआई पारस की अगुवाई में एएसआई शमशेर सिंह व एएसआई बिजेंद्र सिंह की टीम द्वारा आरोपी गांव खेड़ी गुलाम अली निवासी सोनू व अमरजीत उर्फ लाला को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर 20 निवासी अशोक भारती की शिकायत अनुसार 12 अगस्त को ब्राह्मण धर्मशाला अर्जुन नगर कैथल में कार्यक्रम था। जिस दौरान उसके जेब से पर्स चोरी हो गया, जो पर्स में 15 हजार रुपए व आधार कार्ड था। इसी दौरान अशोक, विजय, राजकुमार व अन्य व्यक्तियों की जेब से भी नकदी व अन्य कागजात चोरी हो गए। शिकायत अनुसार खेड़ी गुलाम अली निवासी अशोक, रणधीर, सोनु, अजय, लाला, राजु ने उक्त चोरी की है। जिस बारे थाना शहर में मामला दर्ज किया गया। उपरोक्त मामले में पहले ही 4 आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके हैं। दोनों आरोपियों के कब्जे से 300 रुपए बरामद किए गए। दोनों आरोपी न्यायालय में पेश किए गए, जहां से दोनो को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।