The Haryana
कैथल समाचारक्राइमहरियाणा

 कैथल में जेब काटने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

(RICHA DHIMAN) कैथल- जेब काटने के मामले में सीआईए-1 पुलिस प्रभारी एसआई पारस की अगुवाई में एएसआई शमशेर सिंह व एएसआई बिजेंद्र सिंह की टीम द्वारा आरोपी गांव खेड़ी गुलाम अली निवासी सोनू व अमरजीत उर्फ लाला को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर 20 निवासी अशोक भारती की शिकायत अनुसार 12 अगस्त को ब्राह्मण धर्मशाला अर्जुन नगर कैथल में कार्यक्रम था। जिस दौरान उसके जेब से पर्स चोरी हो गया, जो पर्स में 15 हजार रुपए व आधार कार्ड था। इसी दौरान अशोक, विजय, राजकुमार व अन्य व्यक्तियों की जेब से भी नकदी व अन्य कागजात चोरी हो गए। शिकायत अनुसार खेड़ी गुलाम अली निवासी अशोक, रणधीर, सोनु, अजय, लाला, राजु ने उक्त चोरी की है। जिस बारे थाना शहर में मामला दर्ज किया गया। उपरोक्त मामले में पहले ही 4 आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके हैं। दोनों आरोपियों के कब्जे से 300 रुपए बरामद किए गए। दोनों आरोपी न्यायालय में पेश किए गए, जहां से दोनो को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Related posts

धान के अवशेष जलाने के अलग अलग 14 मामलों में 14 आरोपी गिरफ्तार

The Haryana

अध्यापक करेंगे राज्यमंत्री के आवास पर 16 को प्रदर्शन

The Haryana

किराए के मकान में उठाया कदम, मृतका की मां बोली- पति से तंग आकर बेटी ने आत्महत्या की

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!