हरियाणा के झज्जर जिले में CIA ने हेरोइन बेचने का काम करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों रोहतक से कार में सवार होकर झज्जर आ रहे थे, लेकिन पुलिस ने नाकाबंदी करके दोनों को काबू कर लिया। उनके कब्जे से 13 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, झज्जर CIA को सूचना मिली थी कि झज्जर के गांव पलड़ा निवासी जयबीर उर्फ मोंटी व किरमाणा पाना दुबलधन निवासी संजीत दोनों हेरोइन बेचने का काम करते हैं। दोनों रोहतक से हेरोइन खरीदकर झज्जर के लिए निकले हैं। मुखबिर की सूचना को पुख्ता मानकर पुलिस ने बाइपास पर धौड़ चौक पर नाकाबंदी कर दी।
करीब 20 मिनट बाद पुलिस को रोहतक की तरफ से एक कार आती दिखाई दी। पुलिस ने कार को जांच के लिए रूकवाया और सूचना सिंचाई विभाग के एसडीओ प्रवीन कुमार को दी। बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट प्रवीन कुमार की उपस्थित में पुलिस ने गाड़ी और दोनों आरोपियों की तलाशी ली तो 13 ग्राम से ज्यादा हेरोइन दोनों आरोपियों से बरामद हुई।
सीआईए ने दोनों के कब्जे से बरामद हेरोइन व कार को जब्त करके उन्हें सिटी पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।