The Haryana
All Newsक्राइमझज्जर समाचारहरियाणा

हेरोइन के साथ 2 गिरफ्तार-रोहतक से खरीदकर कार में आ रहे थे, CIA ने नाकाबंदी करके दोनों को दबोचा

हरियाणा के झज्जर जिले में CIA ने हेरोइन बेचने का काम करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों रोहतक से कार में सवार होकर झज्जर आ रहे थे, लेकिन पुलिस ने नाकाबंदी करके दोनों को काबू कर लिया। उनके कब्जे से 13 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, झज्जर CIA को सूचना मिली थी कि झज्जर के गांव पलड़ा निवासी जयबीर उर्फ मोंटी व किरमाणा पाना दुबलधन निवासी संजीत दोनों हेरोइन बेचने का काम करते हैं। दोनों रोहतक से हेरोइन खरीदकर झज्जर के लिए निकले हैं। मुखबिर की सूचना को पुख्ता मानकर पुलिस ने बाइपास पर धौड़ चौक पर नाकाबंदी कर दी।

करीब 20 मिनट बाद पुलिस को रोहतक की तरफ से एक कार आती दिखाई दी। पुलिस ने कार को जांच के लिए रूकवाया और सूचना सिंचाई विभाग के एसडीओ प्रवीन कुमार को दी। बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट प्रवीन कुमार की उपस्थित में पुलिस ने गाड़ी और दोनों आरोपियों की तलाशी ली तो 13 ग्राम से ज्यादा हेरोइन दोनों आरोपियों से बरामद हुई।

सीआईए ने दोनों के कब्जे से बरामद हेरोइन व कार को जब्त करके उन्हें सिटी पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।

Related posts

कल से शुरू होगा श्रावण माह मे , इस बार आठ सोमवार होंगे

The Haryana

नौसेना हादसे में पानीपत का बेटा शहीद, मुंबई के नेवल डॉकयार्ड में INS रणवीर में मंगलवार को हुआ था विस्फोट

The Haryana

हरियाणा पुलिस में 24 हजार से अधिक पद खाली, 6600 पर चल रही भर्ती

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!