हरियाणा के जींद के नरवाना स्थित माल गोदाम रोड पर कृषि विभाग के रिटायर कर्मी से बाइक सवार दो युवक 50 हजार रुपए की नगदी से भरा बैग छीन कर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।
गांव सुंदरपुरा के भरत सिंह ने बताया कि वह पंजाब नेशनल बैंक पुराना कोर्ट रोड से 50 हजार रुपए निकलवा कर बैग में डाल बाहर निकला था। जब वह घर जाते वक्त पैदल माल गोदाम रोड पहुंचा तो सामने से दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और 50 हजार रुपए से भरा बैग छीन कर फरार हो गए।
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही
शहर थाना प्रभारी रामनिवास ने बताया कि 50 हजार रुपए से भरा बैग छीनने का मामला संज्ञान में आया है। कस्बे के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है। जल्द आरोपितों को काबू कर लिया जाएगा।