The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारगुरुग्राम समाचारचरखी दादरी समाचारहरियाणा

गुरुग्राम में 2 मजदूरों की हादसे में मौत: एक श्रमिक गंभीर रूप से घायल ,शटरिंग का काम करते वक्त एक साइड की दीवार ढही

हरियाणा के गुरुग्राम जिले में एक प्लॉट में शटरिंग का काम करते वक्त साइड वाली दीवार ढहने से 2 श्रमिकों की मौत हो गई है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ है। सोमवार दोपहर तक दोनों के शवों का पोस्टमार्टम होगा।

मिली जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम जिले के बेगमपुर खटोला इंडस्ट्रियल एरिया में AKG स्प्रिंग कंपनी के पास 500 वर्ग गज के खाली पड़े प्लॉट में बेसमेंट बनाने का काम चल रहा था। लैंटर डालने के लिए सरिए बिछाए जा रहे थे।

रविवार की शाम अचानक निर्माणाधीन इमारत की एक साइड की दीवार ढह गई, जिससे वहां काम कर रहे 3 श्रमिक मलबे के नीचे दब गए। सूचना मिलते ही APR पुलिस चौकी से तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को रेस्क्यू करके अस्पताल में भर्ती कराया।

उपचार के दौरान बिहार निवासी अकरम (28) व मंजूर आलम (32) की मौत हो गई, जबकि मदन गंभीर रूप से घायल है। चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर उमेश कुमार ने बताया कि घायल के अभी बयान नहीं दर्ज हुए हैं। मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।

दोपहर तक उनके परिजन गुरुग्राम पहुंच जाएंगे। इसके बाद दोनों के शव का पोस्टमार्टम होगा। उसके अनुसार आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Related posts

सोसायटी की 17वीं मंजिल से कूदकर 10वीं के छात्र ने दी जान, सुसाइड नोट में स्कूल पर लगाए गंभीर आरोप

The Haryana

सिरसा में खेत में मिला जहाजनुमा पाकिस्तानी गुब्बारा:किसानों में मचा हड़कंप, हर एंगल से जांच कर रही पुलिस

The Haryana

हरियाणा के मंत्री कमल गुप्ता ने HSVP दफ्तर पर मारी रेड, चपरासी से पूछा-सच बताओ, साहब कितने बजे दफ्तर आते हैं

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!