The Haryana
All Newsजींद समाचारझज्जर समाचारदेश/विदेशपलवल समाचारहरियाणा

झज्जर में 2 लोगों को मारी गोली- एक की मौके पर मौत; बचाव में आया साथी गंभीर, हिरासत में लाइसेंसी रिवॉल्वर से फायर करने वाला

हरियाणा के झज्जर जिले में एक युवक ने घर के बाहर बैठे शख्स पर दनादन फायरिंग की। उसे बचाने पहुंचे युवक को भी गोली मार दी। इस गोलीकांड में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। आरोपी मृतक के गांव का ही रहने वाला है, जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हालांकि अभी हत्याकांड की असली वजह सामने नहीं आई है।

मिली जानकारी के अनुसार, झज्जर के गांव लाखन पाना में रहने वाला कपिल (25) शनिवार सुबह अपने साथी कृपाल के साथ घर के बाहर बैठा हुआ था। इसी बीच गांव का सोमबीर उर्फ सोनू आया और उसने कपिल को टारगेट करते हुए लाइसेंसी रिवॉल्वर से फायरिंग शुरू कर दी। कपिल को 3 गोली लगी। उसके बाद जैसे ही कृपाल, कपिल को बचाने पहुंचा तो आरोपी ने उसे भी गोली मार दी।

कपिल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कृपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात के बाद एसपी वसीम अकरम खुद वारदात स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे और पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी सोमबीर को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

कृपाल को एक गोली लगी
पुलिस ने बताया कि बीच-बचाव में कृपाल को एक गोली हाथ में लगी है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं वारदात के बाद आरोपी उस वक्त तो वहां से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने 2 घंटे बाद उसे हिरासत में ले लिया।

Related posts

पानीपत में शादी के दिन पड़ोसी संग फरार हुई दुल्हन, ट्रैक सूट पहन निकली सुबह, पिता करता हैं मजदूरी

The Haryana

FORTIS मोहाली में रोबोट-एडेड सर्जरी के माध्यम से किया जा रहा यूरोलॉजिकल कैंसर के रोगियों का इलाज

The Haryana

चंडीगढ़ में नए कानून के तहत पहला फैसला:  पुराने कानून से होगी रिवीजन पिटीशन पर सुनवाई

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!