( गगन थिंद ) हिसार के हांसी में 2 गाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई, जिसमें ड्राइवर की मौत और 2 लोग घायल घायल हो गए। परिवार पाबडा से मोठ गांव में शादी में शामिल होने जा रहा था।
घटना की जानकारी देते हुए घायल राजेन्द्र के परिजनों ने बताया कि आज सुबह स्विफ्ट कार में सवार होकर राजेन्द्र अपनी पत्नी और ड्राइवर के साथ अपने साले के बच्चों की शादी में जाने के लिए घर से निकला था। जैसे ही वह हांसी के डाटा रोड के पास पहुंचा तो सामने से आ रही दूसरी गाड़ी से उनकी गाड़ी की टक्कर हो गई।
राजेन्द्र के परिजनों ने बताया कि सामने से आ रही दूसरी गाड़ी का एक दम से संतुलन बिगड़ गया और उस गाड़ी से उनकी गाड़ी की टक्कर हो गई। राजेन्द्र की गाड़ी चला रहे ड्राइवर मनोज की मौत हो गई। इस घटना में राजेन्द्र के सिर और पैरों पर चोट आई है और राजेन्द्र की पत्नी सुनीता के सिर, पैर और हाथों में चोट आई है।
आसपास के लोगों ने इस घटना की सूचना राजेन्द्र के साले सुभाष को दी। वह मौके पर घटनास्थल पर पहुंच गए और घायलों को हांसी के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया। ड्राइवर मृतक मनोज भी पाबडा गांव का रहने वाला है। फिलहाल उसके शव को मोर्चरी हाउस में रखवाया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।।