The Haryana
All Newsकैथल समाचारक्राइमजींद समाचारहरियाणा

जींद के महंत से मांगी 20 लाख की रंगदारी, सोनीपत के युवक ने व्हाट्सएप कॉल की, कहा-अंजाम भुगतने को तैयार रहना

(RICHA DHIMAN) हरियाणा के जींद में खरकरामजी मंदिर के महंत से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। सदर थाना पुलिस ने सोनीपत के एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

गांव खरकरामजी निरंकार मंदिर के महंत सुखबीर दास ने सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एक महीने पहले सोनीपत के बुटाना निवासी सचिन मंदिर में आया था और वह उसे धमकी देते हुए रंगदारी मांगने लगा। इस पर उसने रंगदारी देने से मना कर दिया था। 13 मार्च को वह मंदिर में सेवा पर लगा हुआ था।

महंत सुखबीर दास का फाइल फोटो
महंत सुखबीर दास का फाइल फोटो

व्हाट्सएप पर कॉल कर दी धमकी

इस दौरान उसके फोन पर कॉल आई और कॉल करने वाले ने युवक ने खुद को सचिन बुटाना बताते हुए कहने लगा कि अब तक उसका काम नहीं किया है। अगर एक हफ्ते में उसका काम नहीं किया गया तो बुरा अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना।

14 मार्च शाम को फिर से उसके फोन पर व्हाट्सअप कॉल आई और कहा कि मैं सचिन बुटाना बोल रहा हूं। अगर दो दिन के अंदर 20 लाख रुपए नहीं दिए तो उसे बुरा अंजाम भुगतना होगा। साथ ही आरोपी ने उसे गंदी गालियां भी दी।

सदर थाना पुलिस ने महंत सुखबीर दास की शिकायत पर आरोपी सचिन बुटाना के खिलाफ रंगदारी मांगने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। सदर थाना के जांच अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि मंदिर के महंत ने आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है।

Related posts

कांग्रेस के मंच पर महिला नेता से छेड़छाड़:दूसरे नेता ने रोका, नाराज नजर आईं; सैलजा बोलीं- सख्त कार्रवाई हो

The Haryana

हरियाणा में बड़ा फेरबदल- देर रात 15 आईपीएस का तबादला, कला रामचंद्रन गुरुग्राम की पुलिस आयुक्त बनीं

The Haryana

डॉ. जगविंद्र सिंह पहुंचे कैथल भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच ट्रेड फ्री करवाने

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!