ADGP Y Puran Kumar death case LIVE News: हरियाणा के एडीजीपी वाई पूरन सिंह मौत मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने केस दर्ज किया. अब कांग्रेस इस मुद्दे पर मुखर हो गई है. वही परिवार भी अब मुखर होने जा रहा है.
एफआईआर के बाद आईपीएस वाई पूरन कुमार के परिवार ने पोस्टमार्टम के लिए हामी भर दी है. अब पोस्टमार्टम किया जाएगा. परिवार की मांग पर ही पीजीआई के डॉक्टर का मेडिकल बोर्ड गठित किया जाएग. इससे पहले गर्वनमेंट मेडिकल कालेज एवं अस्पताल सेक्टर-32 का मेडिकल बोर्ड किया गया था, लेकिन परिवार उस पर राजी नहीं हुआ. वहीं, अफसर की बेटी का भी अमेरिका से आने का इंतजार किया जा रहा था.
कुमारी शैलजा ने पूछा- कौन लेगा जिम्मेदारी
कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने कहा है कि ADGP पूरन कुमार की मौत सरकार और सिस्टम का फेल्योर है. ये इतना गंभीर मामला है लेकिन जब उनकी वाइफ ने गुहार लगाई, तब FIR हुई. इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा. ऐसी बात सुनकर दुःख हो रहा है, केवल दलित को ही नहीं बल्कि पूरे समाज को. 36 बिरादरी को दुःख हुआ है. क्या सरकार को जवाब नहीं देना चाहिए. हर आरोप की जांच होनी चाहिए. हरियाणा में क्राइम बढ़ रहा है. बुरा हाल है.
पूरन कुमार में मामले में SIT का गठन
एडीजीपी सुसाइड केस में बड़ा अपडेट है. चंडीगढ़ पुलिस ने 6 सदस्य SIT का गठन किया है. टीम को चंडीगढ़ के आईजी पुष्पेंद्र लीड करेंगे. इस टीम में SSP कंवरदीप, SP City के एम प्रियंका, DSP चरणजीत विर्क, DSP गुरजीत कौर और Inspector जयवीर राणा शामिल हैं.
Haryana ADGP Y Puran Kumar News: AAP ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा
पंजाब के आम आदमी पार्टी के सांसद मालविंदर कंग का बयान-कहा परिवार जिन अफसर पर कार्रवाई की मांग कर रहा है, सरकार को तुरंत उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. सरकार क्यों निष्पक्ष जांच नहीं करवा पा रही आज क्या मजबूरी है कि एक काबिल अफसर को अपनी जान देनी पड़ी. आज देश में क्या हालत हो गए हैं. आम आदमी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और भगवंत मान भी आएंगे और मैं भी उन्हीं के दिशा निर्देश पर यहां पहुंचा हूं. हमने पूरी तरह आश्वासन परिवार को दिया है कि हम परिवार के पूरी तरह साथ हैं.
Haryana ADGP Y Puran Kumar News: दिवंतग अफसर के घर के बाहर सुरक्षा कर्मी तैनात
ADGP पूरन कुमार मौत मामला: चंडीगढ़ में दिवंतग अफसर के घर के बाहर सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए. पत्नी IAS अमनीत पी कुमार ने सुरक्षा कि मांग कि थी और अब उसी को मद्देनजर रखते हुए सिक्योरिटी बूथ लगा दिया गया है, जिसमें 24 घंटे सुरक्षा का पहरा रहेगा. यहां पर हरियाणा पुलिस के जवान तैनात रहेंगे.
Haryana ADGP Y Puran Kumar News: हरियाणा के IAS अफसर डी सुरेश ने चंडीगढ़ पुलिस पर सवाल उठाए
हरियाणा के IAS अफसर डी सुरेश ने चंडीगढ़ पुलिस पर सवाल उठाए और पूछा कि FIR के बाद भी DGP और SP रोहतक की गिरफ़्तारी क्यों नहीं हुई? कानून के मुताबिक तुरंत गिरफ़्तारी होनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि क़ानूनी कार्रवाई की ज़िम्मेदारी अब चंडीगढ़ पुलिस की है. वहीं, हरियाणा कांग्रेस के एसटी एससी डिपार्मेंट के अध्यक्ष मनोज बागड़ी ने कहा कि आईपीएस अधिकारी वाई पुरण की आत्महत्या नहीं, हत्या है. आईपीएस अधिकारी वाई पुरन एक जांबाज अफसर थे. वह सरकार को लगातार पत्र लिखकर अपने ऊपर होने वाले अत्याचारों के बारे में लिख रहे थे और उनके हत्यारों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए मैं सरकार और चीफ सेक्रेटरी से यह मांग करता हूं और अगर ऐसा नही हुआ तो हम चंडीगढ़ में गवर्नर हाउस के बाहर धरने पर बैठ जाएंगे.
ADGP Y Puran Kumar Death Latest News: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने लिखा मुख्यमंत्री नायब सैनी को पत्र

एडीजीपी सुसाइड केस अपडेटःकेंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने लिखा मुख्यमंत्री नायब सैनी को पत्र, कहा-आईपीएस सुसाइड मामले में सरकार निष्पक्ष जांच करवाए
और जिन लोगों को मौत का जिम्मेदार ठहराए गया है, उन पर भी जांच और कार्रवाई की जाए.
Haryana ADGP Y Puran Kumar News: आईपीएस के परिवार ने उठाया बड़ा कदम
हरियाणा के आईपीएस वाई पूरन कुमार के आत्महत्या मामले में चंडीगढ़ पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने केस तो दर्ज किया है. लेकिन आरोपी के कॉलम में ‘As Per Note’ लिखा है. ऐसे में आईपीएस वाई पूरन कुमार की पत्नी ने दूसरी बार चंडीगढ़ पुलिस को अप्लीकेशन दी है और साथ एसएसपी चंडीगढ़ को भी खत लिखा है. वहीं, अब आईपीएस वाई पूरन कुमार का चंडीगढ़ में शाम 4 बजे के करीब सेक्टर-24 स्थित अपने आवास पर प्रेसवार्ता करेंगे.
Haryana ADGP Y Puran Kumar News: IAS और HCS अधिकारी कर सकते हैं वर्क सस्पेंड
एडीजीपी वाई पूरन कुमार केस अपडेट: सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है कि हरियाणा के आईएएस और एचसीएस अधिकारी कल से कलम डाउन (काम बंद) और वर्क सस्पेंड कर सकते हैं. यह कदम आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार आत्महत्या मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद उठाया जा सकता है. अधिकारियों का कहना है कि वे इस पूरे घटनाक्रम से आहत हैं. इसी बीच, हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी और गृह सचिव शुक्रवार को आईपीएस वाई पूरन कुमार के निवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की.
Haryana ADGP Y Puran Kumar News: एसएसपी चंडीगढ़ को आईएएस अधिकारी ने लिखी चिट्ठी
आईपीएस पूरन कुमार मौत मामलाः आईएएस अधिकारी अमनीत पी. कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) चंडीगढ़ को पत्र लिखकर आईपीएस वाई. पूरण कुमार आत्महत्या प्रकरण में दर्ज एफआईआर नंबर 156 (दिनांक 9 अक्तूबर 2025) को अधूरा बताया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि एफआईआर की प्रति में कई गंभीर खामियां हैं — जिनमें मुख्य आरोपियों के नाम स्पष्ट रूप से दर्ज नहीं किए गए और एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम की कमजोर धाराएं लगाई गई हैं.
Haryana ADGP Y Puran Kumar News: दिवंगत अफसर की पत्नी ने चंडीगढ़ पुलिस को एक और एप्लीकेशन दी
आईपीएस वाई पूरन कुमार मौत मामलाः दिवंगत अफसर की आईएएस पत्नी अमनीत पी कुमार ने चंडीगढ़ के् सेक्टर 11 थाने में एक और एप्लीकेशन दी है और कहा कि FIR में मौजूद कॉलम में सभी सुसाइड नोट में दिए गए नाम को दर्ज किया जाए. गौर रहे कि FIR की कॉपी में अभियुक्त के नाम की जगह लिखा है ‘As Per Final Note’ लिखा है. पत्नी ने कहा कि इसकी जगह सभी के नाम लिखे जाएं.
Haryana ADGP Y Puran Kumar News: 15 अफसरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का बयानः जातीय प्रताड़ना से परेशान होकर हरियाणा के IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार जी की आत्महत्या से पूरा देश स्तब्ध है। देश भर में दलितों के खिलाफ जिस तरह अन्याय,अत्याचार और हिंसा का सिलसिला चल रहा है, वह भयावह है।
पहले रायबरेली में हरिओम वाल्मीकि जी की हत्या, फिर मुख्य न्यायाधीश का अपमान और अब एक वरिष्ठ अधिकारी की आत्महत्या यह साबित करती है कि भाजपा राज दलितों के लिए अभिशाप बन गया है। चाहे कोई आम नागरिक हो या ऊंचे पद पर हो, अगर वह दलित समाज से है तो अन्याय और अमानवीयता उसका पीछा नहीं छोड़ते। जब ऊंचे ओहदे पर बैठे दलितों का यह हाल है तो सोचिए आम दलित समाज किन हालात में जी रहा होगा।
Haryana ADGP Y Puran Kumar News: राहुल गांधी के बाद अब केजरीवाल ने भी भाजपा पर साधा निशाना
IPS अफ़सर पूरण कुमार की मौत पर अब सियासत भी शुरू हो गई है. राहुल गांधी से लेकर कई कांग्रेस नेताओं ने पूरे मामले पर भाजपा सरकार को घेरा है. राहुल गांधी के ट्वीट के बाद अब दिल्ली के पूर्व सीएम और आप नेता अरविंद केजरीवाल ने भी भाजपा पर निशाना साधा है. केजरीवाल ने लिखा कि हरियाणा के दलित IPS अफ़सर पूरण कुमार जी को अपनी जाति को लेकर इतना उत्पीड़न झेलना पड़ा कि उन्होंने आत्महत्या कर ली. दोषी लोगों को जल्द से जल्द सख़्त से सख़्त सज़ा मिलनी चाहिए. देश के मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंका गया तो इनके ट्रोल सोशल मीडिया पर दलितों को बेइज्जत कर रहे हैं, बाबा साहब अंबेडकर तक को गाली दे रहे हैं. आज भारत को ये लोग कहाँ ले आए हैं?
Haryana ADGP Y Puran Kumar News: अनुसूचित जनजाति आयोग ने चंडीगढ़ के मुख्य सचिव और DGP को रिपोर्ट मांगी
दलित आईपीएस अधिकारी वाई पुरन कुमार की आत्महत्या के मामले में नेशनल कमीशन फॉर शेड्यूल्ड कास्ट्स (NCSC) ने सुओ मोतु कॉग्निज़ेंस लेते हुए चंडीगढ़ के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (DGP) को नोटिस जारी कर सात दिनों के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट पेश करने को कहा है. आयोग ने कहा है कि वह भारत के संविधान के अनुच्छेद 338 के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए इस मामले की जांच, पूछताछ करेगा. आयोग द्वारा मांगी गई रिपोर्ट में सभी आरोपियों के नाम, एफआईआर संख्या, तारीख और धाराएं, आरोपियों की गिरफ्तारी और पीड़ित के परिवार को दिए गए मुआवजे (यदि कोई हो) का विवरण शामिल होना चाहिए.
Haryana ADGP Y Puran Kumar News: 15 अफसरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
चंडीगढ़ पुलिस ने आईपीएस अधिकारी की पत्नी की शिकायत पर हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर, रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजरनिया समेत कुल 15 वरिष्ठ अफसरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. शिकायत में इन अधिकारियों पर मानसिक उत्पीड़न और दबाव बनाने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं. एफआईआर में 3 आईएएस और 12 आईपीएस अधिकारी नामजद किए गए हैं. अनुराग रस्तोगी, मुख्य सचिव, टी.वी.एस.एन. प्रसाद — पूर्व मुख्य सचिव, राजीव अरोड़ा, पूर्व एसीएस और आईपीएस अधिकारियों में डीजीपी शत्रुजीत कपूर, मनोज यादव, पूर्व डीजीपी, पी.के. अग्रवाल, पूर्व डीजीपी, कला रामचंद्रन, प्रिंसिपल सेक्रेटरी, संदीप खिर्वर, एडीजीपी, एडीजीपी अमिताभ ढिल्लों, एडीजीपी संजय कुमार, एडीजीपी माता रवि किरण, आईपीएस शिवास कविराज, आईजी पंकज नैन, आईजी कुलविंदर सिंह और रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजरनिया के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इन सभी के नाम सुसाइड नोट में लिखे गए हैं. एफआईआर दर्ज होने के बाद अब चंडीगढ़ पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ADGP Y Puran Kumar Death Latest News: आज होगा एडीजीपी वाई पूरन कुमार के शव का पोस्टमार्टम
हरियाणा के एडीजीपी वाई पूरन कुमार ने 8 अक्तूबर को अपने चंडीगढ़ स्थित घर पर जान दे दी थी. उन्होंने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी थी. गोली मारने से पहले उन्होंने 9 पेज का नोट छोड़ा था, जिसमें जाति के आधार पर प्रताड़ना के आऱोप लगाए थे और डीजीपी समेत 15 आईपीएस और आईएएस अफसरों के नाम लिखे हैं. इसमें मुख्य सचिव भी शामिल हैं. वहीं, अब शुक्रवार को अब शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.
