The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमचंडीगढ़वायरलहरियाणा

बिजली कर्मचारी के नाम पर की 3.50 लाख नकदी चोरी ,मीटर बदलने पहुंचे थे , बोले-काम करना बंद कर देंगे

( गगन थिंद )  हिसार जिले के अग्रोहा क्षेत्र के गांव न्यौली खुर्द में बिजली का मीटर बदलने गए कर्मचारियों पर एक व्यक्ति ने उनके घर से 3 लाख 50 हजार रुपए चोरी करने के आरोप लगाए हैं। जिस पर अब बिजली निगम अग्रोहा एसडीओ ने सदर थाना प्रभारी हिसार को पत्र लिखकर कहा कि कर्मचारी के ऊपर लगाए सभी आरोप झूठे हैं। कर्मचारी मकान के अंदर ही नहीं गए थे।

बिजली आपूर्ति बंद करने की चेतावनी

वहीं कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनके खिलाफ दी गई झूठी शिकायत को वापस नहीं लिया, तो वह अग्रोहा सब डिवीजन क्षेत्र को ब्लैक आउट कर देंगे और काम करना बंद कर देंगे। साथ ही बिजली आपूर्ति पूर्णरूप से बंद कर दी जाएगी।

पुलिस ने फोन कर किया सूचित

जानकारी के अनुसार बिजली निगम अग्रोहा के कर्मचारी क्षेत्र के गांव न्यौली खुर्द में एक बिजली मीटर को बदलने के लिए गए थे। इसके बाद जिस मकान का मीटर बदला था, उस मकान मालिक ने सदर थाना हिसार में ऑनलाइन शिकायत दी कि बिजली कर्मचारियों ने उनके मकान से 3 लाख 50 हजार रुपए की नगदी चोरी कर ली। इसकी सूचना पुलिस ने बिजली कर्मचारी को टेलीफोन करके दी गई।

किसी से नहीं हुई कहासुनी

बिजली निगम अग्रोहा के एसडीओ ने अब सदर थाना हिसार में एक पत्र लिख बताया कि बिजली निगम द्वारा रूटीन कार्य में MCO की शिकायत सेंटर दुर्जन पुर को लिस्ट दी गई थी। 22 दिसम्बर को शिकायत सेंटर ने लिस्ट अनुसार A/C NK1D-0218 मैकेनिकल मीटर 4×1 बॉक्स में बाहर लगा हुआ था, जो कि मीटर बदल दिया। जब कर्मचारी मीटर बदलने गए थे, उस समय किसी प्रकार की कहासुनी नहीं हुई।

युवक ने दी ऑनलाइन शिकायत

हमने शिकायतकर्ता की माता को बताया कि हम आपका मीटर बदल रहे है। उन्होंने मौके पर हमें कुछ नहीं कहा। एसडीओ ने कहा रात के समय 10.30 बजे पुलिस का पवन कुमार लाइन मैन के पास फोन आया कि आपके खिलाफ ऑनलाइन शिकायत टोनी ने दी है। शिकायत में आप पर टोनी के घर से 3 लाख 50 हजार रूपए चोरी किए है।

एसडीओ बोले झूठा लगाया आरोप

एसडीओ ने कहा कि बिजली कर्मचारियों पर रुपए चुराने के आरोप लगाए हैं, वह पूरी तरह से निराधार और झूठे हैं। यह मीटर पहले ही बाहर पोल पर बॉक्स में लगा हुआ है। सेंटर के सभी कर्मचारी (पवन कुमार LM. राजू वर्मा LM, रमेश कुमार ALM व कुलदीप कुमार ALM) मौके पर मौजूद थे। इसलिए शिकायत को दफ्तर दाखिल किया जाए।

शिकायत वापस नहीं ली, तो बिजली आपूर्ति रखेंगे बंद

शिकायतकर्ता के खिलाफ सरकारी कर्मचारी पर गलत आरोप लगाने पर कार्रवाई की जाए। बिजली कर्मचारियों ने कहा कि अगर उनके खिलाफ दी गई झूठी शिकायत को वापस नहीं लिया था तो सभी कर्मचारी विरोध स्वरूप काम करना बंद कर देंगे और अग्रोहा सब डिवीजन क्षेत्र को ब्लैक आउट करेंगे। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग पर कार्रवाई नहीं होगी तब तक बिजली आपूर्ति बंद रखी जाएगी।

Related posts

हरियाणा में लालू के समधी का यूटर्न, कांग्रेस के खिलाफ बागी तेवर पर देंगे सफाई, दोपहर 12 बजे दिल्ली में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

The Haryana

हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर गांव क्योड़क और थाना टोल के बीच कांवड़ियों को एक ट्राले ने रौंदा ,हिसार के युवक की मौत, 5 की हालत गंभीर

The Haryana

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर : बिहार के एनडीए सांसदों को आज ‘गुरु मंत्र’ देंगे पीएम मोदी, दिल्ली में अहम बैठक आज होगी

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!