पुलिस और अन्य विभागों में भर्ती हेतु धोखाधडी कर असली उम्मीदवारों की जगह पर दूसरे से परीक्षा दिलाने के मामले में SIT ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन उम्मीदवारों ने अपनी जगह पर दूसरे को परीक्षा और फिजिकल टेस्ट में बैठाया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मेहरबान निवासी गांव राजली जिला हिसार, आजाद जांगडा निवासी ठसका जिला हिसार और संजय कुमार निवासी भैनी बादशाहपुर जिला हिसार के रूप में हुई।
गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत भेज दिया गया। एसआईटी इंचार्ज विजय कुमार नेहरा बताया कि पुलिस और अन्य विभाग में भर्ती फर्जीवाड़े में अब तक 75 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
ये है पूरा मामला
हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल 5500 भर्ती और दुर्गा शक्ति परीक्षा में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने पीएमटी के दौरान बायोमीट्रिक अटेंडेंस न लगने पर कुछ संदिग्ध उम्मीदवारों को पकड़ा। जांच में पाया कि फिजिकल और लिखित परीक्षा में अलग-अलग उम्मीदवार बैठे हैं। इस पर आयोग ने जांच शुरू की तो 133 उम्मीदवार संदिग्ध मिले।
मामले की जांच पुलिस को सौंपी गई, पुलिस ने करीब पांच एफआईआर दर्ज की। मामले में अब तक महिला उम्मीदवारों सहित कुल 75 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हालांकि इनमें से ज्यादातर आरोपी जमानत पर बाहर आ चुके हैं। गिरोह का मास्टरमाइंड हिसार निवासी रामफल है।