The Haryana
All Newsक्राइमपानीपत समाचारहरियाणा

पानीपत में हथियारों के साथ 3 गिरफ्तार- बर्थडे पार्टी में कर रहे थे हवाई फायरिंग; एक रिवॉल्वर और 22 कारतूस बरामद

हरियाणा की पानीपत जिले की मॉडल टाउन थाना पुलिस ने शहर के एक होटल की छत से हथियार व कारतूसों समेत तीन युवकों को काबू किया है। तीनों युवक एक बर्थडे पार्टी में आए थे। पार्टी के दौरान उन्होंने हवाई फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिसकी सूचना पुलिस को मिली।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व तीनों को काबू किया। तीनों युवकों से एक अवैध रिवॉल्वर व 22 कारतूस बरामद हुए। मॉडल टाउन थाना पुलिस में आर्म्स एक्ट समेत आईपीसी की धारा 285 के तहत केस दर्ज करके तीनों को गिरफ्तार कर लिया। आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

एक से रिवॉल्वर और 2 से मिले कारतूस

मॉडल टाउन थाना पुलिस ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ईजीडे चौक के पास होटल कारखाना पहुंची। होटल की छत पर बर्थडे पार्टी चल रही थी। पार्टी में तीन युवक अलग से खड़े थे, जिन्हें पुलिस ने काबू किया। पूछताछ में युवकों ने अपनी पहचान विजय कुमार उर्फ मोंटू निवासी संजय कॉलोनी, अंकित निवासी विवर्स कॉलोनी व चेतन निवासी गांव कुटेल, जिला करनाल के रुप में बताई।

विजय के पायजामे की दाहिने जेब से एक रिवॉल्वर बरामद हुआ, जिसकी बट की दोनों तरफ लकड़ी रपटों से जुड़ी हुई मिली। रिवॉल्वर अनलोड पाया गया। वहीं छत के फर्श पर कारतूस के 6 खाली खोल भी बरामद हुए। युवक अंकित की तलाशी लेने पर उसकी पैंट की दाहिनी जेब से 7 कारतूस मिले। चेतन की तलाशी लेने पर उसकी पैंट की दाहिनी जेब से 15 कारतूस बरामद हुए। आरोपियों से रिवॉल्वर व कारतूस रखने का लाइसेंस मांगा गया, लेकिन वे लाइसेंस पेश नहीं कर सके।

Related posts

टोल प्लाजा पर द ग्रेट खली से भिड़े कर्मचारी, कहा- ‘बंदर’

The Haryana

पलवल में सरियों से भरा ट्रक लूटा- KMP-टोल के पास हथियारबंद लुटेरों ने चालक-परिचालक को बनाया बंधक

The Haryana

बहादुरगढ़ में बदमाशों ने लूटी 20 भेड़-बकरियां-चारवाहे के हाथ-पैर बांध दिए और गाड़ी में भरकर ले गए

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!