The Haryana
All Newsचंडीगढ़पंजाबफतेहाबाद समाचाररेवाड़ी समाचाररोहतक समाचारहरियाणाहादसाहिसार समाचार

शराब के नशे में साथ जीने मरने की कसम खाकर नहर में कूदे 3 दोस्त, 2 डूबे

देर रात तीनों दोस्त शराब पीकर दोस्ती की बात कर रहे थे. इस बीच सभी भावुक हो गए. तीनों ने कसमें-वादे करने के बाद कपड़े उतार कर एक जगह रखे और मोबाइल कपड़ों के पास ही रख दिए. तीनों ने नहर में छलाग लगा दी.

फरीदाबाद. हरियाणा के फरीदाबाद जिले में शराब के नशे में अपनी दोस्ती साबित करने के लिए 3 दोस्तों ने आगरा कैनाल में छलांग लगा दी. एक युवक बच गया जबकि दो के बारे में अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है. मामला फरीदाबाद का है जहां पुलिस अब बाकी बचे दोनों लोगों को ढूंढने की कोशिश कर रही है.

मामला सेहतपुर के पास आगरा कैनाल का

मामला सेहतपुर के पास आगरा कैनाल का है. जहां देर रात 3:00 बजे के आसपास तीन दोस्तों ने आगरा कैनाल में छलांग लगा दी. इनमें से एक युवक को तो वहां से निकल रहे लोगों ने बचा लिया जबकि दो का अभी तक पता नहीं चला है. बचने वाले युवक की मानें तो शराब पीने के बाद दोस्तों में बात हो रही थी कि वह एक दूसरे पर शक करते हैं और एक दूसरे के लिए क्या कर सकते हैं. इस पर जोश में आकर तीनों ने आगरा केनाल में छलांग लगा दी. परिजनों का आरोप है कि शिकायत दिए जाने के बाद भी पुलिस ने लापरवाही बरती जिससे फायर बिग्रेड और गोताखोर समय पर नहीं पहुंचे.

वही पुलिस अधिकारी इन आरोपों से इनकार कर रहे हैं. उनके मुताबिक वह लगातार बचाव की कोशिशों में जुटे हैं. नहर में कूदने वालों में सरस्वती कॉलोनी निवासी अमित गुप्ता व श्याम कॉलोनी निवासी मोनू और संजीव उर्फ विराट का नाम शामिल है. संजीव और अमित गुप्ता की उम्र 24 साल है. मोनू करीब 28 साल का है. मोनू बिजली का काम करता है. बाकी दोनों ऑटो चलाते हैं.

नहर में कूदने पर अमित गुप्ता को लोगों ने बचा लिया था. वह पूरी तरह से नशे में धुत्त था. थोड़ा सामान्य होने पर उसने बताया कि देर रात तीनों दोस्त शराब पीकर दोस्ती की बात कर रहे थे. इस बीच सभी भावुक हो गए. तीनों ने कसमें-वादे करने के बाद कपड़े उतार कर एक जगह रखे और मोबाइल कपड़ों के पास ही रख दिए. तीनों ने नहर में छलाग लगा दी.

Related posts

मुख्यमंत्री नायब सैनी पहुंचे कैथल, भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओ के साथ सुनी पीएम मोदी की मन की बात

The Haryana

WhatsApp पर ChatGPT से बात करें, जानें कैसे मिलेगा मुफ्त कॉलिंग और नई सुविधाएं

The Haryana

हथियार सप्लायर जीशान पर कैथल में 2 केस:जेल में शूटर गुरमेल ने बनाया था गुरु; जमानत के बाद दोनों गए थे मुंबई

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!