The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमपलवल समाचारवायरलहरियाणाहादसा

स्कॉर्पियो और कार टक्कर से 3 की मौत, 2 घायल, ड्राइवर फरार

( गगन थिंद ) पलवल-सोहना हाईवे पर स्कॉर्पियो और ईको कार में टक्कर हो गई, जिसमें ईको कार में सवार बुजुर्ग, उसके बेटा और बहू की मौके पर मौत हो गई। जबकि उसका पोता और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्कॉर्पियो ड्राइवर गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया। शहर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जिला नागरिक अस्पताल में बुजुर्ग मृतक के भांजे लोकेश ने बताया कि डिब्बन उसके मामा लगते है। जुरहेडा (राजस्थान) के सहरा गांव निवासी उसके मामा डिब्बन अपने परिवार के साथ सोहना (गुरुग्राम) में रहते है और मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का लालन-पालन करते थे।

30 दिसंबर को देर रात डिब्बन, डिब्बन का बेटा कुंवर सिंह, कुंवर सिंह की पत्नी लता, कुंवर का बेटा प्रिंस और भतीजा विवेक अपनी ईको कार में सवार होकर जुरहेडा से सोहना जा रहे थे। 30 दिसंबर को देर रात जब उनकी गाड़ी पलवल-सोहना हाईवे पर हनुमान मंदिर के पास पहुंची तो सामने से आ रही एक स्कॉर्पियो ने ईको में टक्कर मार दी।

कार में सवार 3 लोगों की मौत

टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में कार में सवार डिब्बन, कुंवर और कुवंर की पत्नी लता की मौत हो गई, जबकि प्रिंस और विवेक घायल हो गए। डिब्बन को जिला नागरिक अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि कुंवर और लता को गुरुग्राम के अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें भी मृत घोषित कर दिया।

प्रिंस का गुरुग्राम और विवेक का पलवल अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची शहर थाना पुलिस ने दोनों गाड़ियों को कब्जे में ले लिया। स्कॉर्पियो के अगले शीशे पर विधायक लिखा हुआ है और विधानसभा का स्टीकर भी लगा हुआ है, स्कॉर्पियो यूपी नंबर की है। शहर थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि मृतकों के परिजनों की शिकायत पर स्कॉर्पियो ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी ।

Related posts

सोनिपत में घुड़चढी के वक्त मैरिज पैलेस में लगी आग, उपर से गिरे आग के गोले जिसमे जली कार

The Haryana

किसान मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 15 फरवरी तक करवाएं पंजीकरण : डीसी प्रदीप दहिया

The Haryana

हरियाणा के सिरसा शहर ,में डूबने का खतरा:नेशनल हाइवे नंबर नौ की सड़क पर आया पानी- सड़क में आई दरार, ओटू हेड पर 44 हजार क्यूसेक पानी

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!