The Haryana
All Newsकैथल समाचारहरियाणाहादसा

करनाल में हादसे में 3 लोगों की मौत, व्यक्ति अपनी पत्नी और साली के साथ तरावड़ी जा रहा था

हरियाणा के करनाल में दर्दनाक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। हादसा गांव सौंकड़ा के पास हुआ। यहां बाइक सवार 2 महिलाओं और एक पुरुष को गाड़ी ने टक्कर मार दी। जिससे एक महिला और पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला ने कल्पना चावला में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

सौंकड़ा निवासी सन्नी ने बताया कि उसकी 45 वर्षीय बहन विद्या रानी, 50 वर्षीय बहन कलमी देवी व बहनोई 56 वर्षीय जगदीश चंद शाम को सौंकड़ा से तरावड़ी बाइक पर जा रहे थे। गांव से कुछ दूरी चलने के बाद जब टायर पंक्चर होने के चलते बीच सड़क पर खड़ी ट्रॉली को क्रॉस करने लगे तो सामने से तेज गति से आ रही गाड़ी ने टक्कर मार दी।

डेढ़ घंटे तक एंबुलेंस नहीं पहुंची

हादसे की सूचना पुलिस व एंबुलेंस को दी गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि करीब डेढ़ घंटे तक एंबुलेंस नहीं पहुंची। जब तक एंबुलेंस आई तब तक दो की मौके पर ही मौत चुकी थी, जबकि रात को तीसरी महिला ने कल्पना चावला में दम तोड़ दिया।

5 बजे से सड़क पर खड़ी थी ट्रॉली

सन्नी ने बताया कि सड़क के बीच में 5 बजे से टायर पंक्चर होने से ट्रॉली खड़ी थी। ट्रॉली वाले ने अंधेरा होने के बाद भी कोई प्रबंध नहीं किया। जिस कारण से रास्ता दिखाई नहीं दे रहा था। उन्होंने गाड़ी चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

Related posts

अधिकारियों के साथ मिलीभगत से तैयार करवाए फर्जी कागजात; ऋण नहीं चुकाने पर हुआ खुलासा

The Haryana

महाकुंभ में स्नान करती महिलाओं के VIDEO बनाकर बेची, 3 अरेस्ट

The Haryana

बारिश से पूरा शहर की सड़कें जलमग्न हुई , दुकानों में भरा पानी

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!