The Haryana
कैथल समाचारहरियाणाहादसा

नहर में गिरे बच्चों की मदद करने वाली 3 महिलाओं को किया जाएगा महिला दिवस पर सम्मानित

नहर में बस गिरने से चोटिल बच्चों से मिलीं डीसी प्रीति, हौंसला बंधा..कहा-जल्द ठीक होंगे, घबराएं नहीं, 
जल्द ठीक होकर उत्साह से परीक्षाएं दें..साथ ही परिजनों से की अपील कहा-हादसे को लेकर बच्चों के सामने न करें ज्यादा चर्चा..हादसा स्थल का दौरा कर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दिए क्रैश बैरियर लगाने के निर्देश...नहर में गिरे बच्चों की मदद करने वाली तीन महिलाओं को किया जाएगा महिला दिवस पर सम्मानित

कैथल (RICHA DHIMAN) डीसी प्रीति ने गांव नौच के पास हांसी-बुटाना नहर में एक निजी स्कूल की बस के गिरने से चोटिल बच्चों से उनके घर जाकर मुलाकात की। साथ ही हादसा स्थल का दौरा कर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सुरक्षा के लिए आवश्यक उपाय करने के निर्देश जारी किए।

डीसी प्रीति गांव नौच के पास स्थित डेरे में पहुंचीं। जहां उन्होंने चोटिल बच्चों से बातचीत करते हुए उनका हाल-चाल जाना। उनसे इलाज के बारे में भी पूछा। साथ ही कहा कि वे जल्द ठीक होंगे। घबराएं नहीं। वे जल्द ठीक होकर उत्साह से अपनी वार्षिक परीक्षाएं दें। अभिभावकों को भी आश्वासन देते हुए डीसी ने कहा कि प्रशासन आपके साथ है। बच्चों के सामने हादसे को लेकर ज्यादा बातचीत न करें। डीसी ने कहा कि मौके पर हादसों को रोकने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।

हादसा स्थल का दौरा करती डीसी प्रीति
हादसा स्थल का दौरा करती डीसी प्रीति

इससे पूर्व डीसी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित हांसी बुटाना नहर का उस जगह दौरा किया, जहां सोमवार को स्कूल बस नहर में गिरी थी। मौके पर मौजूद गांव के लोगों ने नहर पर पुल बनाने की मांग की। डीसी ने कहा कि स्थाई प्रबंध करने में समय लग सकता है, तब तक सिंचाई विभाग के अधिकारी नहर पर मजबूत क्रैश बैरियर लगाएं। ताकि कोई ओर हादसा न हो सके। उन्होंने सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता दिग्विजय को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र में नहरों पर हादसे रोकने के लिए एक विस्तृत रिपोर्ट दें। ताकि उस पर विभागीय नियमानुसार आवश्यक उपाय किए जा सकें।

बच्चों से मिलती हुई डीसी प्रीति
बच्चों से मिलती हुई डीसी प्रीति

तीन महिलाओं को किया जाएगा महिला दिवस पर सम्मानित

मौके पर गांव के लोगों ने बताया कि हादसे के बाद डेरे से तीन महिलाओं ने नहर में उतर कर बच्चों को बचाया। जो एक बड़ी हिम्मत का काम था। डीसी प्रीति ने महिलाओं के हौंसले की सराहना करते हुए कहा कि यह बात उनके संज्ञान में आई है। इन महिलाओं ने जो हिम्मत दिखाई है, वह काबिले तारीफ है। तीनों को महिला दिवस के अवसर पर प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता दिग्विजय सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

 

Related posts

हरियाणा के पूर्व MLA ने हार का गुस्सा निकाला, नतीजे आते ही लड़कियों की 18 फ्री बसें बंद कीं, बोले- अब नया विधायक चलाए

The Haryana

पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सुल्तान सिंह जडौला ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीयाध्यक्ष राहुल गांधी जमीन से जुड़े हुए नेता हैं

The Haryana

चार तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे-उत्तर प्रदेश से बंगाल ले जा रहे थे पशु,हजारीबाग में पशु से लदा कंटेनर हुआ जब्त

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!