The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकिसान आंदोलनकुरुक्षेत्र समाचारनई दिल्लीपंजाबमुंबईवायरलहरियाणा

मरणव्रत का 30वा दिन, डल्लेवाल की हालत नाजुक, AAP प्रधान जाएंगे खनौरी   

( गगन थिंद ) फसलों की एमएसपी की लीगल गारंटी समेत 13 मांगों को लेकर पंजाब और हरियाणा बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का चल रहा मरणव्रत आज बुधवार को 30वें दिन में दाखिल हो गया है। उनकी हालत काफी नाजुक है। वजन बहुत ज्यादा गिर गया है। वहीं, उनकी तरफ से एक और पत्र पीएम नरेंद्र मोदी को लिखा गया है। पत्र में कहा गया कि कृषि के विषय पर संसद की स्थायी कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर आप MSP गारंटी कानून बनाएं। वहीं, आज आम आदमी पार्टी APP के प्रधान अमन अराेड़ा दोपहर दो बजे खनौरी जाकर डल्लेवाल से मुलाकात करेंगे।

यूपी की खाप भी आई समर्थन में

दूसरी तरफ किसान नेताओं ने दावा किया है कि किसान आंदोलन 2 के पक्ष में उत्तर प्रदेश की खाप पंचायतें भी उतर आई है। 29 दिसंबर को बास हिसार हरियाणा में होने वाली खापों की महापंचायत का वह भी हिस्सा बनेंगी । इससे पहले हरियाणा की खाप पंचायतों ने चंडीगढ़ में प्रेस कांफ्रेंस कर संघर्ष का ऐलान किया था।

पंजाब बंद को लेकर कल मीटिंग

दूसरी तरफ कल खनौरी बॉर्डर पर पंजाब बंद को लेकर एक अहम मीटिंग होने जा रही है। इसमें व्यापार मंडल, टैक्सी यूनियन, धार्मिक व सामाजिक जत्थेबंदियों के नेता शामिल होंगे। इस दौरान पंजाब बंद को लेकर सारी रणनीति तैयार की जाएगी। हालांकि इससे पहले किसान नेता सभी जिलों में मीटिंग कर रहे हैं। पंजाब बंद सुबह सात से चार बजे तक रखा जाएगा। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि मुलाजिमों को भी इसमें शामिल होने का न्योता दिया है।

एसकेएम अभी संघर्ष में शामिल नहीं होगा

भले ही डल्लेवाल के मरणव्रत को तीन दिन पूरे होने वाले है। लेकिन अब तक संयुक्त किसान मोर्चा इस संघर्ष के समर्थन में शामिल नहीं हुआ है। अभी तक मीटिंगों का दौर चल रहा है। 25 दिसंबर को चंडीगढ़ में इस मामले को लेकर मीटिंग हुई। इसमें तय हुआ है कि इस मामले को लेकर जनवरी के पहले हफ्ते में किसान राष्ट्रपति या कृषि मंत्री से मुलाकात करेंगे। दूसरी तरफ पूरे देश में कैंडल मार्च निकाला गया था। डल्लेवाल की सेहत को लेकर अब दो जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।

Related posts

पलवल हाईवे पर बाइक को टक्कर मार पलटी कार, दो बच्चों समेत पांच लोग घायल, बाजार से वापिस आते हुए हुआ हादसा

The Haryana

ऑर्डिनेंस फैक्ट्री चंदा ने ग्रेजुएट अप्रेंटिस सहित 36 पदों पर निकाली भर्ती, कैंडिडेट्स 31 मार्च तक कर सकते हैं अप्लाई

The Haryana

करनाल के 291 आंगनवाड़ी सेंटर बने प्ले-स्कूल:ट्रेनिंग पूरी हुई; 1 अप्रैल से शुरू होंगी कक्षाएं

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!