हरियाणा के कैथल पंजाब बॉर्डर से सटे स्थित चीका के गांव सरोला में हुआ। गाय-भैंसें नहाने के लिए घग्गर नदी में उतरीं, लेकिन पानी ज्यादा होने से गहराई में फंस गईं, जिसके चलते उनकी जान चली गई। हादसे की खबर फैलते ही लोगों की काफी भीड़ जुटी। उन्होंने बचाने का प्रयास भी किया गया, लेकिन बचाया न जा सका।
पंजाब के मालेरकोटला से आए थे चरवाहे
मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब के मलेरकोटला के गांव मान माजरा निवासी लियाकत अली और उसके परिवार के अन्य कई लोग गुहला-चीका क्षेत्र में अपना काम करने आए थे। इस दौरान वह अपनी करीब 100 भैसें व उनके कटड़े भी साथ लाए, जिन्हें चराने के लिए सरौला में घग्गर नदी के पास लेकर गए। इनमें से कुछ पशु पानी पीने और नहाने के लिए घग्गर नदी में उतर गए।
पीड़ितों ने सरकार से मुआवजा मांगा
बताया जा रहा है कि घग्गर नदी में पानी अधिक होने के चलते जानवर पानी में डूब गए। इससे करीब 40 भैंसें और गाय मर गईं। पीड़ितों ने प्रदेश सरकार से मुआवजा मांगा है। चीका के थाना प्रभारी गुहला सुरेश ने बताया कि पशुओं के डूबने का मामला संज्ञान में आने के बाद मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।