रीवा जिले में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। बताया गया कि पहली कार्रवाई में अतरैला पुलिस ने 400 शीशी नशीली कफ सिरप के साथ एक आरोपी को कार सहित गिरफ्तार किया गया है। वहीं दूसरी दबिश में सोहागी पुलिस ने 6 किलो 200 ग्राम गांजा जब्त किया है।
यहां पुलिस ने बाइक सहित एक आरोपी और एक नाबालिग को पकड़ा है। दोनों ही मामलों में तस्कर यूपी से एमपी के रीवा जिला मादक पदार्थ ला रहे थे। फिहलाल अतरैला और सोहागी पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण कायम कर आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है।
अतरैलाः 400 शीशी कोरेक्स के साथ आरोपी गिरफ्तार
उपनिरीक्षक कन्हैया सिंह बघेल ने बताया कि 8 सितंबर को मुखबिर से नशे के तस्करी की जानकारी आई। सूचनाकर्ता ने दावा किया कि कार सवार तस्कर सांगी मोड़ के पास नशीली कफ शिरफ लिए खड़ा है। वरिष्ठ अधिकारिओं को सूचना देने के बाद सांगी मोड़ के आगे लूक गांव के पास एक कार खड़ी दिखी।
तलाशी के दौरान चार कार्टून नशीली कफ सिरप से भरे मिले। पुलिस ने कहा कि 400 शीशी नशीली कफ सिरप की कीमती 70000 रुपए है। एक आरोपी से नशे के पूरे नेटवर्क के बारे में जानकारी ली जा रही है।दावा है कि अतरैला पुलिस ने कार को जब्त कर थाने में खड़ा कराया है।
सोहागीः गांजा तस्करी करते एक आरोपी नाबालिग के साथ गिरफ्तार
निरीक्षक ओपी तिवारी ने बताया कि सोहागी में वाहन चेकिग के दौरान पहाड़ स्थित स्वास्तिक ढाबा के पास बाइक क्रमाक एमपी 17 एम क्यू 8405 को रोका गया। उसमे सवार दो व्यक्ति बाइक के बीच में एक प्लास्टिक की बोरी रखे थे। तलाशी लेने पर 60 हजार रुपए का 6 किलो 200 ग्राम गांजा मिला।
पूछताछ करने पर एक आरोपी ने अपना नाम महेन्द्र गुप्ता पुत्र स्वर्गीय रधारी लाल गुप्ता 30 वर्ष निवासी मनगवां और दूसरा व्यक्ति बाल अपचारी था। कहा कि गांजा उत्तर प्रदेश के कोराव से ला रहे थे। साहोगी पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट कायम कर न्यायालय में पेश किया है।