( गगन थिंद ) उकलाना में एक बाइक सवार का कुछ लोगों ने रास्ता रोककर हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में गांव लितानी निवासी राजकुमार ने बताया कि वह खेती बाड़ी का काम करता है। 31 दिसम्बर को अपने खेत से मेरे बाइक पर अपने घर आ रहा था।
इस दौरान सामने से लव, कुश और उनके साथ 3 अन्य व्यक्ति आए। जिन्होंने मेरा रास्ता रोका और मेरी बाइक रुकवाकर मुझे नीचे उतार कर कुश और तीन अन्य ने मुझे पकड़ लिया। लव ने मेरे सिर में डंडा मारा फिर मुझे नीचे गिरा कर लव कुश और तीन अन्य ने मुझे डंडो और लात घूसों से बुरी तरह पीटा।
आरोपियों ने जाते हुए जान से मारने की धमकी दी। परिजनों ने इलाज के लिए बरवाला के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया। लेकिन चोट ज्यादा होने के कारण हिसार के नागरिक अस्पताल में रेफर कर दिया।उकलाना पुलिस ने गांव लितानी निवासी राजकुमार की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।