The Haryana
कुरुक्षेत्र समाचारवायरलहरियाणाहादसाहिसार समाचार

उकलाना के हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे फ्लाई ओवर पर 5 वाहन टकराए, गति कम से हुआ चोट से बचाव

(गौरव धीमान) हरियाणा के हिसार जिले के उकलाना में गांव गैबीपुर फ्लाई ओवर स्तिथ हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर सुबह घने कोहरे के चलते पांच वाहन आपस में भिड़ गए। वाहनों की गति कम होने से किसी के हताहत होने की सुचना नही आई।

गाड़ियों की गति कम होने से रहा बचाव 

सोमवार सुबह से क्षेत्र में घना कोहरा है और धुंध ज्यादा होने के कारण दृश्यता बिल्कुल कम बनी हुई है। जिसके कारण आमजन के साथ ही राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रोड पर वाहन बिल्कुल धीमी गति से चल रहे हैं। आज सुबह हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर गांव गैबीपुर में स्थित फ्लाई ओवर के ऊपर पांच गाड़ियां आपस में भिड़ गई। जिस कारण गाड़ियों में काफी नुकसान हुआ बताया जा रहा है। गाड़ियों की गति धीमी होने के कारण किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

ट्रक के ब्रेक लगते ही भिड़ते गए वाहन

जानकारी के अनुसार एक ट्रक जब फ्लाई ओवर पर जा रहा था, तो अचानक से उसने ब्रेक ले ली। जिससे उसके पीछे चली आ रही एक गाड़ी उससे टकरा गई और जब गाड़ी चालक गाड़ी से उतर कर गाड़ी में हुए नुकसान को देखने लगा तो धुंध में उसके पीछे चली आ रही दूसरी गाड़ियां भी आपस में टकरा गई। वहीं छोटी गाड़ियों के पीछे एक बस भी आ रही थी, जो धुंध में दिखाई ना देने कारण इन गाड़ियों से टकरा गई। फ्लाई ओवर पर गाड़ियों की स्पीड कम होने के कारण इस गाड़ियों की भिड़ंत में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है।

धुंध के कारण गेहूं की बिजाई होगी लेट…किसान 

गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से लगातार धुंध छा रही है, लेकिन सोमवार सुबह बहुत ज्यादा गहरी धुंध है। जिस कारण वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गहरी धुंध में सड़क हादसों का भय बना रहता है और लोग कम सफर करते हैं। किसानों का कहना है कि धुंध के कारण उनके खेतों में गेहूं की बिजाई लेट हो सकती है। धुंध के कारण उन्होंने जो जमीन में गेहूं की बिजाई के लिए पानी लगाया हुआ है, वह जमीन लेट तैयार हो पाएगी। जिस कारण उसमें बिजाई लेट होगी और पैदावार में भी कमी आ सकती है। कृषि वैज्ञानिकों का मानना है कि धुंध से जो गेहूं की फसल की बिजाई हो चुकी है, उसमें इसका काफी लाभ होगा और पैदावार में बढ़ोतरी होगी।

Related posts

10वीं–12वीं की परीक्षा, डेटशीट जारी, 30 मार्च से 29 अप्रैल तक होगी परीक्षा ;ऑफलाइन ही होंगे सभी पेपर

The Haryana

रोहतक में पुलिस-बदमाश के बीच हुई मुठभेड़, एक को लगी गोली, दूसरा बाइक से गिरा

The Haryana

हरियाणा में पुलिस चौकी के बाहर जहर निगला, जेल भेजने की धमकी दी तो सुसाइड किया

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!