The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारखेत-खलिहानचंडीगढ़वायरलसीवनहरियाणा

50 गांव बाढ़ से प्रभावित, हालात बिगड़े:अब चीका की तरफ बढ़ रहा घग्गर का पानी; समाना रोड पर आवाजाही बंद कर दी

हरियाणा के कैथल के चीका क्षेत्र से गुजर रही घग्गर नदी के उफान पर आने बाद क्षेत्र के कई गांव पानी से जलमग्न हो गए हैं। अब पानी गुरुवार को चीका शहर की तरफ बढ़ना शुरू हो गया है। फिलहाल पानी तेज बहाव के साथ गांव टटियाना और सन्दरहेड़ी तक पहुंच चुका है।

अब घग्गर नदी में पानी का स्तर 29 फुट से घट कर 28 फुट पर आया है, लेकिन यह नदी अभी भी खतरे के निशान से 5 फुट ऊपर बह रही है। हांसी बुटाना लिंक नहर से होता हुआ पानी गांवों में घुस गया है। यह चीका से महज 3 किलोमीटर दूर है। प्रशासन अब पटियाला रोड पर पानी का बहाव रोकने के लिए सड़क को तोड़ दिया है। वहीं समाना के लिए भी रास्ता बंद हो चुका है। यहां जाने वाले लोग परेशानी में हैं।

बॉर्डर के 50 गांवों में परेशानी

हरियाणा व पंजाब बॉर्डर पर बसे 50 से अधिक गांवों में बाढ़ की स्थिति बनी है। यहां पर लोगों को बचाया जा रहा है। गुहला क्षेत्र में करीब 25 हजार एकड़ फसल जलमग्न हो चुकी है। प्रशासन की टीमें मौके पर कार्रवाई कर रही हैं। एनडीआरएफ की टीम तीसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए हुए है।

कल विधायक को जड़ा था थप्पड़

घग्गर नदी का पानी बुधवार को गांव भाटिया में चला गया था। इसके बाद जजपा विधायक ईश्वर सिंह यहां जायजा लेने पहुंचे तो गुस्साई महिला ने विधायक के मुंह पर थप्पड़ जड़ दिया था। गांव में विधाय ईश्वर सिंह का पूरजोर विरोध हुआ हुआ और धक्का मुक्की तक की गई।

विधायक बोले- मैंने माफ किया 

भाटिया गांव में महिला द्वारा थप्पड़ मारने के मामले में जजपा विधायक ईश्वर सिंह ने प्रतिक्रिया दी है। विधायक ने कहा है कि लोगों में गुस्सा था। इसी बीच महिला ने हाथ उठा दिया था। उसने महिला काे माफ कर दिया है। JJP विधायक ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के आगे हर कोई मजबूर है। बाढ़ से हर कोई परेशान हैं। लोगों को खाने- पीने के लाले पड़ गए हैं। ऐसे में दुःखी मन से उस बुजुर्ग महिला ने हाथ चला दिया था, लेकिन मैंने उसे माफ कर दिया है। मैं उस महिला के खिलाफ किसी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं करना चाहता हूं।

Related posts

ईमित्र प्लस से लेकर मेडिकल आईटी फैंडली मॉडल पर हो रही है बात-राजस्थान डीजी फेस्ट की शुरुआत

The Haryana

दिलजीत दोसांझ के लाइव शो में पुलिस व्यवस्था ठप , 105 मोबाइल चोरी

The Haryana

क्रेडिट कार्ड का धोखे से नंबर पुछकर रुपए निकालने के मामले में दो काबु

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!