The Haryana
All Newsअंबाला समाचारक्राइमहरियाणा

अंबाला सेंट्रल जेल में मिले 6 मोबाइल:बुर्ज नंबर-2 के पास बाहर से फेंके थे 2 पैकेट, खोलने पर फोन बरामद

हरियाणा की सेंट्रल जेल अंबाला आए दिन किसी न किसी कारण सुर्खियों में बनी हुई है। गत दिवस जहां बंदी द्वारा अपने दोनों हाथों की नसें काटने का मामला सामने आया था, तो वहीं आज जेल के अंदर से 6 मोबाइल बरामद हुए हैं। बलदेव नगर थाना पुलिस ने जेल अधीक्षक की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, सेंट्रल जेल में बुर्ज नंबर-2 के पास बाहर से फेंके गए 2 पैकेट मिले। जांच करने पर दोनों पैकटों से 6 मोबाइल बरामद हुए। पुलिस को सौंपी शिकायत में बताया कि बुधवार को बुर्ज नंबर 3 पर तैनात वार्डर जसबंत सिंह ने ड्योढ़ी में सूचना दी कि बुर्ज नंबर 2 के पास बाहर से कुछ फेंका गया है।

ड्योढ़ी में तैनात कर्मचारी ने तुरंत इसकी सूचना चक्कर हेड वार्डर विक्रम को दी, जिसके बाद बुर्ज नंबर 2 के आसपास जांच की गई। इस दौरान वार्डर बलजीत को दो पैकेट मिले। इन दोनों पैकेट को खोलने पर बैटरी सहित 6 मोबाइल बरामद किए गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related posts

हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी, पीठ ने फैसला रखा सुरक्षित

The Haryana

कैथल में डल्लेवाल की गिरफ्तारी पर किसानों ने निकाला रोष मार्च, प्रशासन ने किया पुलिस बल तैनात

The Haryana

600 रुपये शुल्क निर्धारित किया एलीजा टेस्ट के लिए

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!