The Haryana
All Newsकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारजींद समाचारझज्जर समाचारहरियाणाहिसार समाचार

हरियाणा के जींद में एक युवक से 122 इन्फेंट्री मद्रास में सोल्जर ट्रेडमैन के पद पर जॉइन करने के नाम पर हड़पे 7 लाख रुपए

हरियाणा के जींद में एक युवक से 122 इन्फेंट्री मद्रास में सोल्जर ट्रेडमैन के पद पर जॉइन करने के नाम पर 7 लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। आरोप है कि उसे फर्जी जॉइनिंग लेटर और मेडिकल दिया। कोरोना काल का हवाला देते हुए लंबे समय तक भर्ती न होने की बात कह टालते रहे।

जब उसने पैसे वापस मांगी तो आरोपियों ने लौटाने से मना कर दिया और बाद में अपने मोबाइल भी स्विच ऑफ कर लिए। युवक ने इसकी शिकायत सदर थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

गांव झांझ कलां निवासी मनीष कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह आर्मी में भर्ती होने के लिए लगातार जींद के अर्जुन स्टेडियम में प्रैक्टिस करता था। इसी दौरान उसे बुढाबाबा बस्ती निवासी सुनील राजपूत मिला। उसने उसे बताया कि उसकी सेना में उच्च अधिकारियों से अच्छी जान-पहचान है और वो उसको सेना में भर्ती करवा सकता है।

2020 में सुनील ने फोन पर मैसेज भेजा

वर्ष 2020 में सुनील ने उसके फोन पर मैसेज भेजा और 122 इन्फेंट्री मद्रास में कई पद खाली होने की बात कहते हुए उसे सोल्जर ट्रेडमैन पद पर भर्ती करवाने के लिए कहा। इसके लिए उसने सात लाख रुपए मांगे। जिस पर उसने गूगल-पे से 7 लाख 7 हजार रुपए डाल दिए। भर्ती के लिए उसकी मार्कशीट व अन्य जरूरी कागजात भी लिए गए।

जॉइनिंग लेटर, लिस्ट और मेडिकल सर्टिफिकेट भेजा

नवंबर 2021 में सुनील ने उसके फोन पर जॉइनिंग लेटर, लिस्ट और मेडिकल सर्टिफिकेट भी भेजा। काफी समय बीत जाने के बाद भी उसकी जॉइनिंग नहीं हुई। जब उसने सुनील से बात की तो उसने ढंग से जवाब नहीं दिया और बाद में अपना मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ भी कर लिया। मनीष ने आरोप लगाया कि सुनील और बुढाबाबा बस्ती निवासी संदीप ने उसे फर्जी जॉइनिंग के नाम पर सात लाख सात हजार रुपए हड़पे हैं।

2 लोगों पर केस दर्ज

सदर थाना के जांच अधिकारी सुरेंद्र ने बताया कि मनीष कुमार की शिकायत पर 2 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। युवक का आरोप है कि आर्मी में भर्ती के नाम पर सात लाख रुपए ठगे हैं।

Related posts

कैथल के अम्बाला रोड से पुलिस की टीम ने फर्जी SI को पकड़ा आरोपी अपनी कार को ठीक करवाने के लिया मारुती कार एजेंसी में आया था

The Haryana

अमेरिका-NATO को पुतिन की खुली धमकी कहा – रूस और यूक्रेन के बीच में कोई आया या रूसियों को डराया तो बहुत बुरा अंजाम भुगतना होगा

The Haryana

बुजुर्गों को नहीं मिला दिसंबर का भत्ता- प्रदेश के 30 लाख को बुढ़ापा पेंशन का इंतजार, दवा-सामान वाले मांगने लगे पैसे

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!