The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़नौकरियांपॉजिटिव ख़बरसीवनहरियाणा

राजकीय आईटीआई में रविवार के दिन दाखिले के लिए 7106 आवेदन पहुंचे

कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा आईटीआई में दाखिले को लेकर ऑनलाइन आवेदन का शेड्यूल रविवार को समाप्त हो गया। कैथल के राजकीय आईटीआई में रविवार सायं तक 1200 सीटों के लिए 7106 आवेदन पहुंचे। ऑनलाइन आवेदन पहुंचने में कैथल का आईटीआई प्रदेश में छठें स्थान पर रहा। इसके साथ ही आईटीआई ने काउंसलिंग शेड्यूल भी जारी कर दिया है।
गौरतलब है कि विभाग द्वारा आठ जून से आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई थी, जो 21 जून तक जारी रही। 21 जून तक कम आवेदन पहुंचने के कारण विभाग द्वारा आनलाइन आवेदन की तिथि को 21 से बढ़ाकर 25 जून कर दी गई थी। यदि प्रदेश की बात की जाए तो 25 जून तक सभी राजकीय आईटीआई के लिए 66 हजार 439 आवेदन पहुंचे। कैथल के आईटीआई को प्रदेश में छठां स्थान मिला। आनलाइन आवेदन में राजकीय आईटीआई भिवानी पहले स्थान पर रहा। इसी प्रकार से क्रमश: जींद, हिसार, यमुनानगर, अंबाला शहर, कैथल, करनाल, गुरूग्राम, नारनौल और पानीपत रहे।

प्रथम राउंड में 28 जून को प्रथम मेरिट लिस्ट अलाटमेंट जारी होगी। मेरिट लिस्ट में नाम आने वाले विद्यार्थियों के दस्तावेजों की जांच 28 जून से एक जुलाई तक की जाएगी तथा 28 जून से दो जुलाई तक फीस जमा करवाई जा सकेगी। दूसरा राउंड तीन जुलाई को खाली सीटों का विवरण जारी होगी। तीन व चार जुलाई सीट बदलाव के लिए पोर्टल ओपन होगा। सात जुलाई को दूसरी मेरिट लिस्ट कम सीट अलाटमेंट जारी होगी। सात से 11 जुलाई तक दूसरी मेरिट लिस्ट में नाम आने वाले विद्यार्थियों के दस्तावेजों की जांच करवाएंगे और 12 जुलाई तक फीस जमा करवाई जा सकेगी। तीसरा राउंड 13 जुलाई को खाली सीटों का विवरण जारी होगी। 13 से 15 जुलाई सीट बदलाव के लिए पोर्टल ओपन होगा। 18 जुलाई को तीसरी मेरिट लिस्ट कम सीट अलाटमेंट जारी होगी।
18 से 21 जुलाई तक दूसरी मेरिट लिस्ट में नाम आने वाले विद्यार्थियों के दस्तावेजों की जांच करवाएंगे तथा 22 जुलाई तक फीस जमा करवाई जा सकेगी। चौथे राउंड में 24 जुलाई को खाली सीटों का विवरण जारी होगा। 24 से 26 जुलाई सीट बदलाव के लिए पोर्टल ओपन होगाा। 28 जुलाई को तीसरी मेरिट लिस्ट कम सीट अलाटमेंट जारी होगी। 28 जुलाई से तीन अगस्त तक दूसरी मेरिट लिस्ट में नाम आने वाले विद्यार्थियों के दस्तावेजों की जांच करवाएंगे तथा चार अगस्त तक फीस जमा करवाई जा सकेगी।
आईटीआई के जिला नोडल अधिकारी सतीश मच्छाल ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन की तिथि रविवार को समाप्त हो गई। 28 जून को दाखिले के लिए पहली मेरिट लिस्ट कम सीट अलाटमेंट जारी की जाएगी। इसमें जिन विद्यार्थियों को सीट अलाट की जाएंगी। वे अपने मूल दस्तावेजों की संबंधित आईटीआई में जांच करवाते हुए दाखिला ले सकेंगे।

Related posts

 बजट में हुआ ऐलान, शहरों में महंगा किराया नहीं करेगा परेशान, फैक्ट्री के पास ही सरकार सस्ते रेंट पर देगी घर

The Haryana

कैथल में एक गोदाम पर सीएम फ्लाइंग की रेड, गेहूं के साथ खाद व पेस्टीसाइड भी भारी मात्रा में बरामद

The Haryana

आपका एक-एक वोट तय करेगा पुण्डरी के 5 साल का भविष्य- सतपाल जाम्बा

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!