कैथल । एन आई आई एल एम यूनिवर्सिटी में 73वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। यूनिवर्सिटी के वॉइस चांसलर प्रोफेसर एस. एस. तेवतियां ने यूनिवर्सिटी प्रांगण में ध्वजारोहण किया और स्टाफ़ को भी देश के सबसे बड़े पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि देश के महापुरुषों एवम् संविधान निर्माताओं के योगदान को हम भुला नहीं सकते। देश को आजादी दिलाने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, चंद्रशेखर आजाद और उधम सिंह जैसे अनेक स्वतंत्रता सेनानियों ने लंबा संघर्ष किया। इस अवसर पर मैं बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सहित संविधान सभा के तमाम सदस्यों को नमन करता हूं जिन की वजह से देशवासियों को सविधान प्राप्त हुआ। संविधान के कारण ही देश वासियों को समान न्याय, स्वतंत्रता और समानता का अधिकार मिला। देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले सभी शहीदों और जांबाज जवानों को आदरपूर्ण श्रद्धांजलि व नमन। इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि एनआईआई एल एम यूनिवर्सिटी शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान हमेशा देती रहेगी। संविधान में भी सबको समान शिक्षा मिले इसके लिए संविधान निर्माताओं ने प्रयास किया था और हम भी एक संस्थान होने के नाते सबको बिना भेदभाव के समान व उत्तम शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस अवसर पर रजिस्ट्रार विकास दीप कोहली, डीन एकेडमिक्स प्रोफेसर एच. एस. सिरोही, डॉ जोगी बामनीयां (रीसर्च कोर्डिनेटर), कंट्रोलर आफ एक्जाम बी एस चहल, डॉ मंजीत जाखड़, डॉ. देशबंधु, डॉ. महिंद्र, डॉ राजीव, डॉ गोल्डी बामनीयां, एडमिन शिल्पी, मधु बत्रा, उषा, शर्मित मौजूद रहे।