The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमचंडीगढ़राजनीतिवायरलहरियाणा

कैथल में कोहरे में एक साथ 8 वाहनों की टक्कर ,एक कार को लगी आग , पुलिस की गाड़ी भी हादसे से बची, कई व्यक्ति घायल

( गगन थिंद ) कैथल में घने कोहने के कारण हादसा हुआ है। हिसार-चंडीगढ़ हाईवे पर क्रेन, ट्रक, पिकअप सहित 8 वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में कार में आग भी लग गई और मौके पर ही जल गई। हालांकि कार में बैठे दोनों व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हादसे में कई को चोटें आई हैं। ड्राइवर को गंभीर हालत में कैथल नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। कलायत पुलिस की गाड़ी भी हादसे का शिकार होने से बाल बाल बच गई।

जानकारी अनुसार कैथल में सोमवार सुबह भी घना कोहरा छाया हुआ था। विजिबिलिटी बहुत ही कम रही। एक में रोड पर निकले वाहन रेंग कर चल रहे थे। इस बीच हिसार-चंडीगढ़ रोड पर गांव बाता में बड़ा हादसा हो गया। यहां पर सुबह साढ़े 5 बजे के करीब एक के बाद एक आठ गाड़ियां आपस में टकरा गई। कुछ गाड़ियां मामूली तौर पर क्षतिग्रस्त हुई  तो कई गाड़ियों को भारी नुकसान हुआ है। इनमें एक क्रेन, बड़ा ट्राला, ट्रक और पिकअप शामिल हैं।

कार में हीटर में शॉर्ट सर्किट से आग

नरवाना का रहने वाला सूर्य प्रकाश अपने एक साथी के साथ अपनी कार में कैथल की तरफ आ रहा था। रास्ते में उनकी कार आगे चल रही क्रेन के साथ टकरा गई। उस समय कार के अंदर गर्म हवा के लिए हीटर चल रहा था। हीटर में शॉर्ट सर्किट हो गया और आग लग गई। कुछ ही देर में कार धू धू कर जलने लगी। हादसे में सूर्यप्रकाश घायल हो गया, जबकि उसका साथी को सुरक्षित निकाल लिया गया। हादसे की सूचना के बाद पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की।

एसएचओ की गाड़ी भी बाल बाल बची

कलायत थाना के एसएचओ सब इंस्पेक्टर जयभगवान ने बताया कि सुबह करीब 5:30 बजे उन्हें सूचना मिली थी कि बाता गांव के पास कुछ गाड़ियां आपस में टकरा गई हैं। इसमें एक डेशन मार्का कार पूरी तरह से जल गई। कार में नरवाना के जयप्रकाश व उसका एक साथी किसी शादी समारोह में जा रहे थे। सूचना के बाद वे मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि हिसार चंडीगढ़ हाईवे पर क्रेन, बड़ा ट्राला, ट्रक पिकअप व कई अन्य गाड़ी आपस में टकराई हुई थी।

सड़क के साइड में उतरी गाड़ी, कई घायल

एसएचओ जय भगवान ने बताया कि कोहरा इतना गहरा था कि जब वे मौके पर पहुंचे तो तभी पीछे से एक कार आई और उनकी गाड़ी से भिड़ते भिड़ते रह गई। इतनी देर में पीछे से एक और गाड़ी आई जो रोड की साइड में उतर गई। उन्होंने आसपास के लोगों की सहायता से गाड़ी ड्राइवर व उनके अंदर बैठी सवारियों को बाहर निकाला और इलाज के लिए नागरिक अस्पताल भेजा।

Related posts

उदयपुर कलेक्टर के नाम से मैसेज भेजकर ठगी का प्रयास;आरोपी की तलाश जारी

The Haryana

गेहूं व सरसों की फसल उगाकर किया कृष्ण-अर्जुन संवाद का चित्रांकन, एग्रीकल्चर टूरिज्म को बढ़ावा देने का प्रयास

The Haryana

हरियाणा विधानसभा चुनाव, काउंटिंग शुरू, एग्जिट पोल में कांग्रेस की जीत की उम्मीद, भाजपा का भी मजबूत दावा

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!