The Haryana
All Newsकैथल समाचारनौकरियांसीवनहरियाणा

कैथल के 8 युवक डिपोर्ट, लड़ाई झगड़े के केस में था भगोड़ा, पुलिस ने गिरफ्तार कर किया कोर्ट में पेश

(रीचा धीमान) अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीय युवाओं के तीसरे बैच में हरियाणा के कैथल जिले के 8 युवक भी शामिल थे। रविवार को इन सभी की वतन वापसी हुई। इस बार जिला पुलिस को इन्हें अंबाला से लाने की जिम्मेदारी दी गई थी। सोमवार दोपहर करीब 2:30 बजे इंस्पेक्टर राजकरण पुलिस टीम के साथ इन युवाओं को लेकर कैथल पुलिस लाइन पहुंचे, जहां सभी की संबंधित थानों से क्रिमिनल हिस्ट्री की जांच करवाई गई।

जांच के दौरान पता चला कि खेड़ी गुलाम अली गांव के रोहित तंवर को पहले ही भगोड़ा घोषित किया जा चुका था। रोहित लड़ाई-झगड़े के एक मामले में आरोपी था और कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए अवैध रूप से अमेरिका भाग गया था। कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित किया था, जिसके बाद अब उसकी गिरफ्तारी संभव हो सकी। जैसे ही उसकी पहचान हुई, सीवन पुलिस ने उसे पुलिस लाइन से हिरासत में लिया और लंबित दोनों मामलों में गिरफ्तार कर लिया।

इन युवाओं की हुई वतन वापसी:

  1. दीपक कुमार – निवासी गुलियाना
  2. साहिल कुमार – निवासी भगत सिंह कॉलोनी, कैथल
  3. सुशील कुमार – निवासी ढांड
  4. राजेश कुमार – निवासी कलायत
  5. जसप्रीत सिंह – निवासी चीका
  6. प्रभजोत सिंह – निवासी राधा स्वामी कॉलोनी, कैथल
  7. शुभम कुमार – निवासी ढांडा खेड़ी
  8. रोहित तंवर – निवासी खेड़ी गुलाम अली (भगोड़ा घोषित, गिरफ्तार)
डिपोर्ट हो रहे युवाओं पर पुलिस की कड़ी निगरानी

कैथल पुलिस ने सभी युवाओं की पूरी जांच की और जिन पर किसी भी तरह का आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था, उन्हें उनके परिवार के हवाले कर दिया गया। वहीं, रोहित तंवर को तुरंत हिरासत में ले लिया गया और कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऐसे मामलों पर अब सख्त कार्रवाई की जा रही है ताकि अवैध इमिग्रेशन और अपराधों पर रोक लगाई जा सके। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे गलत रास्तों को छोड़कर कानूनी तरीकों से विदेश जाने की कोशिश करें, ताकि किसी भी तरह की परेशानी से बचा जा सके।

ये मामला था दर्ज

सीवन थाने में दर्ज एफआईआर नंबर 128 साल 2021 के अनुसार गांव खेड़ी गुलाम अली के छह लोगों के खिलाफ लड़ाई झगड़े का मामला दर्ज हुआ था। जिसमें डिपोर्ट हुए युवक रोहित तंवर का भी नाम शामिल था। पुलिस ने यह मामला रोहित के गांव के ही शिकायतकर्ता मंगल सिंह पुत्र जसवंत सिंह की शिकायत पर दर्ज किया था। पुलिस को दी शिकायत में मंगल सिंह ने बताया कि दिनांक 6 जून 2021 को वह अपने परिवार जनों के साथ खेत में पशुओं का चारा लेने गए हुए थे। जब वह अपने खेत से वापस जा रहे थे तभी आरोपी गणों ने उसका रास्ता रोक उन पर जानलेवा हमला कर दिया था।

जिसमें उसे वह उसके पिता सहित परिवार के कई सदस्यों को काफी चोटें आई थी। इस संदर्भ पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद वह कोर्ट से जमानत लेने के बाद विदेश भाग गया, इस लिए पुलिस ने उसे बेल जंपर घोषित किया हुआ था।

लड़ाई झगड़े के मामले में था बेल जंपर: एसएचओ

जांच अधिकारी प्रदीप सिंह ने बताया कि रविवार को डिपोर्ट हुए गांव खेड़ी गुलाम अली निवासी रोहित तंवर एक लड़ाई झगड़े के मामले में बेल जंपर था। जिसको आज हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

Related posts

हिमाचल के बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी के आक्रामक तेवर: वजन में सेब नहीं बेचने वालों के चालान के निर्देश; बोले- जो नहीं माने, उनके लाइसेंस रद्द किए जाएंगा

The Haryana

गुरुग्राम में बच्चों के झगड़े मे पिता ने 12 साल के बच्चे पर तानी पिस्टल, पहले से आरोपी पर चल रहे मुकदमे 

The Haryana

कुलदीप बिश्नोई का कांग्रेस पर कमेंट:ट्वीट किया- खुद को इतना बुलंद बनाओ कि पाने वाले को कदर हो और खोने वाले को अफसोस

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!